पटना: किंग महेंद्र (King Mahendra) के निधन के बाद राज्यसभा की खाली सीट पर उपचुनाव लड़ने वाले जेडीयू उम्मीदवार अनिल हेगड़े निर्विरोध चुनाव जीत गएं. अनिल हेगड़े ने सोमवार को बिहार विधानसभा में सर्टिफिकेट लिया. इस दौरान हेगड़े के साथ बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार भी मौजूद रहे. सर्टिफिकेट लेने के बाद अनिल हेगड़े ने पार्टी के नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा का आभार व्यक्त किया. हेगड़े ने कहा कि मैं भाग्यशाली हूं कि जार्ज फर्नांडीज जैसे संघर्षशील नेता का साथ मिला और नीतीश कुमार जैसे नेता का प्रेम मिला.


वहीं, मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि जार्ज फर्नांडीज के साथ काम करने वाले जमीनी पार्टी कार्यकर्ता को उम्मीदवार बनाया, इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह का आभार प्रकट करता हूं. इस दौरान उन्होंने सारे विधायकों को भी बधाई दी, जिन्होंने अनिल हेगड़े को वोट करके राज्यसभा पहुंचाया है.


ये भी पढ़ें- सर्वदलीय बैठक से पहले शुरू हुई उठा-पटक! बीजेपी ने नहीं खोला पत्ता, क्या है नीतीश कुमार का प्लान?


38 साल तक पार्टी के लिए किया काम


बता दें कि राज्यसभा सीट के लिए होने वाले उप चुनाव में जेडीयू ने अनिल हेगड़े को अपनी पार्टी से उम्मीदवार बनाया है. महेंद्र प्रसाद यानी किंग महेंद्र के निधन से सीट खाली हुई थी. जेडीयू के उम्मीदवार अनिल हेगड़े 38 साल तक पार्टी के लिए काम करते आ रहे हैं. अनिल हेगड़े को उम्मीदवार बनाए जाने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी खुशी जाहिर की थी. तब सीएम जेडीयू प्रत्याशी के नामांकन में शामिल होने बिहार विधानसभा सचिव के कार्यालय पहुंचे थे.


कभी किसी चीज के लिए इच्छा प्रकट नहीं की


नामांकन के बाद पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था कि राज्यसभा उपचुनाव के लिए हमलोगों के उम्मीदवार अनिल हेगड़े हैं. इनकी उम्मीदवारी से सभी लोग प्रसन्न हैं. स्व० जार्ज फर्नांडिस के साथ ये बचपन से काम करते रहे हैं. इन्होंने कभी किसी चीज के लिए इच्छा प्रकट नहीं की, सब दिन पार्टी के लिए काम करते रहे, कभी किसी चीज की मांग नहीं की.


ये भी पढ़ें- Bihar Politics: सुशील कुमार मोदी ने नीतीश कुमार को इशारों में दी चुनौती! नरेंद्र मोदी का मुकाबला कोई नहीं कर सकता