पटना: बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) ने कहा कि आरजेडी (RJD) के लिए भ्रष्टाचार, परिवारवाद, नैतिकता तो कोई मुद्दा ही नहीं है. आरजेडी परिवार से बाहर निकल ही नहीं सकता है. परिवार में ही किसी दूसरी बहन को देते, परंतु भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप जिन पर हैं उन्हें पुनः राज्यसभा का उम्मीदवार बना दिया.


मोदी ने कहा कि आरजेडी लाख ए टू जेड की बात कर ले, परंतु न तो वह माई से बाहर निकल सकता है और ना ही परिवार से. राज्यसभा में टिकट का मौका आया तो बाबा (शिवानंद तिवारी) और जगदा बाबू (जगदानंद सिंह) को दरकिनार कर परिवार और माई को ही तरजीह मिली. मोदी ने कहा कि बाबा को नहीं बनाया तो समझ में आ सकता है, क्योंकि लालू की दुर्दशा के लिए बाबा ही जिम्मेवार हैं, परंतु जगदा बाबू जिन्होंने लालू के जेल जाने के बाद खडाऊं को ईमानदारी से संभाल कर रखा और जो पार्टी के अध्यक्ष के रूप में बेहतर काम कर रहे हैं, उनको अपमानित कर राज्यसभा नहीं भेजा.


ये भी पढ़ें- Bihar News: हरे रंग में रंगे RJD कार्यकर्ता, लालू यादव से मिलने को भैंस पर सवार होकर महुआ से पहुंचे राबड़ी आवास


2020 विस चुनाव MY के एम को 18 और वाई को दिया 58 टिकट


बीजेपी नेता ने कहा कि 2020 के विधानसभा चुनाव में आरजेडी ने 144 में 76 टिकट माई समीकरण को दिया. भूमिहार को एक और कुर्मी को भी मात्र एक टिकट दिया. वहीं, माई के एम को 18 और वाई को 58 टिकट दिया. मोदी ने कहा कि अब लालू परिवार के 4 सदस्य संसद और विधान मंडल में है. राज्यसभा के छह में से दो सदस्य जेल रिटर्न (अशफाक करीम, अमरेंद्र धारी सिंह) है. एक (प्रेमचंद्र गुप्ता) आईआरसीटीसी घोटाले में चार्जशीटेड हैं. मोदी ने कहा कि ऐसी पार्टी 15 साल सत्ता में थी तो लोगों ने देखा है और यदि पुनः गलती से लौट आए तो बिहार का क्या होगा?


ये भी पढ़ें- Patna News: पति-पत्नी में होना था समझौता, पर महिला थाना ही बना रणक्षेत्र; परिजनों के बीच भी हुई जमकर मारपीट