Rajya Sabha Election 2022: BJP ने बिहार के 2 उम्मीदवारों का किया ऐलान, सतीश चंद्र दुबे और शंभू शरण पटेल जाएंगे राज्यसभा
Rajya Sabha Election 2022: बीजेपी ने बिहार के दो राज्यसभा उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. पार्टी की टिकट पर सतीश चंद्र दुबे और शंभू शरण पटेल राज्यसभा जाएंगे.
पटना: बीजेपी ने बिहार के दो राज्यसभा उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. पार्टी की टिकट पर सतीश चंद्र दुबे और शंभू शरण पटेल राज्यसभा जाएंगे. बता दें कि बिहार बीजेपी की ओर से 12 नाम केंद्रीय नेतृत्व को राज्यसभा के लिए भेजा गया था. बीजेपी ने सतीश चंद्र दुबे को दोबारा राज्यसभा भेजने का फैसला किया है. वहीं, बिहार बीजेपी के प्रदेश मंत्री शंभू शरण पटेल को दूसरा उम्मीदवार बनाया गया है. वे पार्टी के पुराने कार्यकर्ता हैं.
शंभू शरण पटेल पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल के काफी करीबी है. संजय जयसवाल की टीम में इनको प्रदेश मंत्री की जिम्मेदारी दी गई थी. इससे पहले वह पिछड़े मोर्चा में सहसंयोजक थे. वहीं, बीजेपी ने उन्हें राज्यसभा का उम्मीदवार बनाकर सबको चौंका दिया है. हालांकि, बीजेपी के अंदर इस बात की चर्चा पहले से थी कि पार्टी इस बार दो नए चेहरे को मौका देगी, जिसमें एक सवर्ण और एक पिछड़ा वर्ग से होगा. हुआ भी ऐसा ही हैं. बीजेपी ने गोपाल नारायण सिंह का पत्ता काटते हुए सतीश चंद्र दुबे पर दोबारा भरोसा किया है. दोनों का कार्यकाल इस बार समाप्त हो रहा है.
ये भी पढ़ें- Tejashwi Yadav ने पत्नी राजश्री को खिलाया 'बिहारी पान', परिवार के साथ पार्टी करने निकले थे दोनों
सभी पार्टियों ने उम्मीदवारों के नाम का किया ऐलान
बता दें कि राज्य में पांच राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव हो रहा है. इसको लेकर सभी दलों ने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. आरजेडी ने मीसा भारती और डॉ. फैयाज अहमद को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं, जेडीयू ने केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह का पत्ता काट दिया है. पार्टी ने झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व विधायक खिरु महतो को राज्यसभा भेजने का फैसला लिया है.
10 जून को होगा मतदान
गौरतलब है कि बिहार में राज्यसभा की पांच सीटों पर चुनाव होना है. राज्यसभा चुनाव को लेकर अधिसूचना पहले ही जारी हो चुकी है और फिलहाल नामांकन दाखिल करने का काम शुरू है. राज्यसभा चुनाव के लिए 31 मई तक नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकेंगे. नामांकन पत्रों की जांच एक जून को होगी और तीन जून तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकेंगे. 10 जून को सुबह नौ बजे से लेकर शाम चार बजे तक वोटिंग होगी. वोटों की गिनती उसी दिन शाम 5 बजे से शुरू हो जाएगी.
ये भी पढ़ें- JDU ने केंद्रीय मंत्री RCP सिंह का काटा पत्ता, झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व MLA खिरु महतो जाएंगे राज्यसभा