(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rajya Sabha Election 2022: नीतीश कुमार और आरसीपी सिंह में दिखीं दूरियां, एक ही सोफा पर दोनों दो कॉर्नर पर बैठे रहे
शुक्रवार को आरा में एक शादी समारोह में अरसे बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह की मुलाकात हुई. दोनों नेताओं पर सबकी नजरें थीं.
पटनाः बिहार में राज्यसभा की पांच सीटों पर चुनाव होना है. लगातार पार्टियों की बैठक हो रही है लेकिन सीटों को लेकर फैसला नहीं हुआ है कि किसे मौका मिलने वाला है. शुक्रवार को पटना में जेडीयू की बैठक भी हुई. इसके बाद आरा में एक वैवाहिक कार्यक्रम में शुक्रवार की रात ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) और उनके पुराने सहयोगी केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह (RCP Singh) लंबे समय के बाद एक सात दिखे.
शुक्रवार को आरा में एक शादी समारोह में अरसे बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह की मुलाकात हुई. दोनों यहां के एक रिसोर्ट में आयोजित एक शादी समारोह में पहुंचे थे. मूल रूप से भोजपुर जिले के बड़हरा के गजियापुर निवासी मृत्युंजय कुमार सिंह उर्फ मनोज कुमार सिंह की बेटी मुदिता सिंह की शादी थी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सुरक्षा अधिकारी हरेंद्र सिंह के पुत्र रोहित सिंह से यह शादी हुई. कई माह से केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अधिकारिक तौर पर मुलाकात नहीं होने की चर्चा को विराम लगा.
यह भी पढ़ें- लालू यादव के करीबियों के घर गोपालगंज में ये सब भी हुआ, CBI को कई दस्तावेज मिले, सामने आईं तस्वीरें
नीतीश कुमार और आरसीपी सिंह पर थीं सबकी नजरें
वधु पक्ष के लोग सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस रहे बीपी सिंह के परिवार के लोग हैं. शादी समारोह में नीतीश कुमार के पुत्र निशांत बहुत सक्रिय रहे. वह काफी देर तक लोगों से मिलते जुलते रहे. इस दौरान युवाओं ने उनके साथ सेल्फी भी ली. वहीं, शादी के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और आरसीपी सिंह एक ही सोफा पर बैठे नजर आए. दोनों नेताओं के बीच मंत्री अशोक चौधरी बैठे दिखे. सबकी नजरें इन दोनों नेताओं पर ही थी लेकिन दूरियां दिख रही थीं. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के आप्त सचिव दिनेश राय भी पहुंचे थे. वर-वधू को स्वागत देकर सभी रवाना हो गए.
यह भी पढ़ें- CBI Raid: दिन भर चली छापेमारी के बाद राबड़ी को आया गुस्सा, CBI के सामने मारने के लिए उठाया हाथ, खबर में तस्वीर देखें