Rajya Sabha Election 2022: दो लिफाफे में बंद हुआ राज्यसभा उम्मीदवार का नाम, RJD सुप्रीमो लालू यादव करेंगे ऐलान
RJD सुप्रीमो लालू यादव की बेटी मीसा भारती इस सीट से राज्यसभा सांसद हैं. हालांकि, इस बार आरजेडी के एक वफादार नेता की पत्नी के नाम की भी चर्चा है.
![Rajya Sabha Election 2022: दो लिफाफे में बंद हुआ राज्यसभा उम्मीदवार का नाम, RJD सुप्रीमो लालू यादव करेंगे ऐलान Rajya Sabha Election 2022: Name of Rajya Sabha candidate sealed in two envelope RJD supremo Lalu Yadav will announce soon ann Rajya Sabha Election 2022: दो लिफाफे में बंद हुआ राज्यसभा उम्मीदवार का नाम, RJD सुप्रीमो लालू यादव करेंगे ऐलान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/17/5c35b646b2203aa56eb6201461331a32_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: राज्यसभा सीट के लिए होने वाले चुनाव को लेकर आरजेडी संसदीय बोर्ड की बैठक मंगलवार को पटना स्थित पार्टी कार्यालय में हुई. इस बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, मीसा भारती, पार्टी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी सहित अन्य लोग शामिल हुए. बैठक के बाद अब्दुल बारी सिद्दीकी ने मीडिया को बताया आज संसदीय बोर्ड की बैठक हुई और सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया. नामों का चयन राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव करेंगे. चुकी वह यहां नहीं पहुंचे हैं, इसलिए सारा निर्णय कमेटी की ओर से लालू यादव पर ही छोड़ दिया गया है.
बता दें कि आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह सबसे पहले बैठक से बाहर निकले. उनके हाथ में राष्ट्रीय जनता दल के दो लिफाफे थे, जो राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाम से थे. उन्होंने कहा कि जब नाम की घोषणा हो जाएगी तो सभी को सूचना दी जाएगी. अभी हम लोग प्रक्रिया में लगे हुए हैं. बता दें कि इस बैठक में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव शामिल नहीं हुए थे. हालांकि, लालू यादव के बड़े बेटे व पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव इस बैठक में शामिल हुए थे.
ये भी पढ़ें- Bihar News: सोनू ने कहा- सर! IAS बनना है, तेज प्रताप बोले- मेरे अंडर काम करना, बच्चे का जवाब सुनकर काटना पड़ा फोन
किसी सवर्ण को भी राज्यसभा भेज सकता है आरजेडी!
गौरतलब है कि वर्तमान में आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की बेटी मीसा भारती इस सीट से राज्यसभा सांसद हैं. हालांकि, इस बार आरजेडी के वफादार व दिवंगत नेता शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब के नाम की भी चर्चा है. वहीं, सियासी गलियारों में यह भी अटकलें तेज हैं कि इस बार आरजेडी किसी सवर्ण को भी राज्यसभा भेज सकता है, क्योंकि हाल ही में परशुराम जयंती के मौके पर तेजस्वी यादव पटना में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए थे और सभी के सहयोग और साथ का भरोसा दिए थे. हालांकि, इसपर आखिरी फैसला लालू प्रसाद लेंगे कि राज्यसभा में पार्टी का प्रतिनिधित्व कौन करेंगा.
5 राज्यसभी सीटों के लिए 10 जून को होगा चुनाव
बता दें कि बिहार की पांच राज्यसभी सीटों के लिए 10 जून को चुनाव होगा. राज्य के जिन सदस्यों का कार्यकाल समाप्त हो रहा है, उनमें केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह, आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की बेटी मीसा भारती, गोपाल नारायण सिंह, सतीश चंद्र दुबे और शरद यादव हैं. इन सदस्यों का कार्यकाल 21 जून 2022 से एक अगस्त 2022 के बीच समाप्त हो रहा है.
ये भी पढ़ें- Caste Census: नीतीश कुमार की 'बैटिंग' पर BJP की 'गेंद'! जातीय जनगणना पर सुशील मोदी ने साफ कर दी पार्टी की मंशा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)