Rajya Sabha Election: चुनाव से पहले JDU-RJD में तकरार! उपेंद्र कुशवाहा की बात पर जगदानंद बोले- दुश्मन ऐसा ही होना चाहिए
बिहार में राज्यसभा की पांच सीटों पर 10 जून को चुनाव होगा. इसी को लेकर आरजेडी की ओर से बैठक हुई थी. बैठक में तेजस्वी यादव नहीं थे. जगदानंद बीच में चले गए जिसके बाद उपेंद्र कुशवाहा ने तंज कसा था.
![Rajya Sabha Election: चुनाव से पहले JDU-RJD में तकरार! उपेंद्र कुशवाहा की बात पर जगदानंद बोले- दुश्मन ऐसा ही होना चाहिए Rajya Sabha Election: Dispute between JDU and RJD Jagdanand Singh Reaction on Upendra Kushwaha ann Rajya Sabha Election: चुनाव से पहले JDU-RJD में तकरार! उपेंद्र कुशवाहा की बात पर जगदानंद बोले- दुश्मन ऐसा ही होना चाहिए](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/19/6613960eded99ade34c0239e1f8d66d4_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटनाः बिहार में राज्यसभा की पांच सीटों पर 10 जून को चुनाव होना है. सीटों को लेकर सभी पार्टियों की बैठक भी हो रही है. इस बीच पार्टियों में अंतर्कलह की तस्वीर भी सामने आने लगी है. चुनाव को लेकर आरजेडी संसदीय बोर्ड की बैठक हुई लेकिन यह बैठक विवादों से भरा रहा. इसको लेकर जेडीयू के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) ने तंज कसते हुए कह दिया है कि आरजेडी (RJD) में जो चल रहा है वो नाश का कारण बनेगा. इसको लेकर आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (Jagdanand Singh) ने पलटवार किया है.
आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने उपेंद्र कुशवाहा की ओर से दिए गए इस बयान के बाद कहा कि दुश्मन ऐसा ही होना चाहिए. आगे जगदानंद सिंह ने कहा कि बिहार को आरजेडी और तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ही बचाएगा. बिहार को बचाने के लिए कुर्सी पर बैठे लोग कुर्सी से हटें. आरजेडी की बैठक से अचानक निकलने के सवाल पर कहा कि तेजस्वी बिहार के नेता प्रतिपक्ष हैं. पार्टी कार्यालय में दिन भर काफी काम करना पड़ता है. सभी इंतजाम हमें करना था. आरजेडी में सब कुछ ठीक है. आरजेडी पूरी तरह से एकजुट है.
यह भी पढ़ें- सोनू ने सोनू की सुन ली... नालंदा के इस 11 साल के बच्चे का पटना के स्कूल में सोनू सूद ने की व्यवस्था, पढ़ें क्या कहा
अब नई पीढ़ी की बारी
आरजेडी की बैठक में तेजस्वी यादव के नहीं शामिल होने पर कहा कि तेजस्वी पटना आए थे और उन्हें भारत के भविष्य के लिए लंदन जाना था. इस वजह से वह नहीं आए थे. उन्होंने खुद के राज्यसभा जाने के सवाल पर कहा कि मुझे जहां जहां जाना था मैं वहां जा चुका हूं. अब नई पीढ़ी की बारी है. इन्हें मौका मिलना चाहिए. हमलोग मार्गदर्शन के लिए हैं. बैठक के दिन हाथ में लिफाफा लेकर जगदानंद सिंह निकले थे हालांकि उसमें क्या था इसका पता नहीं चल पाया. उनसे पूछे जाने पर कि उसमें राज्यसभा जाने वाले दोनों उम्मीदवारों के नाम थे? इस पर जगदानंद सिंह ने कहा कि उस लिफाफे में बिहार के लिए बहुत बड़ा कुछ है. आने वाले समय में बताएंगे.
यह भी पढ़ें- Bettiah News: बेतिया में देर रात दो समुदाय में हिंसक झड़प, दोनों तरफ से चले ईंट-पत्थर, पुलिसकर्मी समेत कई लोग घायल
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)