Rajya Sabha Elections: बिहार में दो सीटों पर राज्यसभा सदस्य के लिए चुनाव होना है. विवेक ठाकुर और मीसा भारती के लोकसभा चुनाव जीतने के बाद यह सीट खाली हुई है. वहीं, इन दो सीटों के लिए आज (14 अगस्त) से नामांकन शुरू हो गया है. बता दें कि इन दोनों सीटों के लिए अभी कोई भी पार्टी ने उम्मीदवार के नाम का ऐलान नहीं किया है. कैंडिडेट के नाम को लेकर राजनीतिक कयास लगाए जा रहे हैं. विवेक ठाकुर के संसद जाने से बीजेपी की सीट खाली हुई है तो मीसा भारती के भी संसद जाने से आरजेडी की सीट खाली हुई है.


तीन सितंबर को होगी वोटिंग 


चुनाव आयोग के अनुसार राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया 14 अगस्त से 21 अगस्त तक चलेगी. 22 अगस्त को स्क्रूटनी की प्रक्रिया होगी और 27 अगस्त तक नाम वापसी का समय दिया गया है. तीन सितंबर को सुबह 9:00 बजे से लेकर 4:00 बजे तक वोटिंग होगी और उसी दिन शाम 5:00 बजे से मतगणना होगा. इस दौरान पूरी चुनाव प्रक्रिया कर ली जाएगी.


राज्यसभा और विधानसभा की सीट हुई खाली


बता दें कि लोकसभा चुनाव के बाद राज्यसभा और विधानसभा दोनों सदनों में सीटें खाली हुई हैं. एक तरफ लोकसभा चुनाव के बाद बिहार में राज्यसभा की दो सीटें खाली हुई हैं तो विधानसभा की चार सीट खाली हुई है. इमामगंज, तरारी, रामगढ़ और बेलागंज में अब उपचुनाव होने हैं. इन सीटों पर पहले जो विधायक थे वो अब सांसद बन चुके हैं. वहीं, मीसा भारती का राज्यसभा कार्यकाल 7 जुलाई 2028 और विवेक ठाकुर का कार्यकाल 9 अप्रैल 2026 को खत्म हो रहा था. अभी दोनों के कार्यकाल बचे हुए थे, लेकिन 2024 लोकसभा चुनाव में दोनों ने जीत दर्ज की है जिससे इनकी राज्यसभा सीट अब खाली है.


इन सीटों पर चुनाव को लेकर सभी पार्टियां रणनीति बनाने में जुट गई हैं. राज्यसभा सदस्य के लिए बिहार की राजनीति में काफी कयास लगाए जा रहे हैं, लेकिन अभी तक कोई नाम क्लियर नहीं हुआ है. अब नामांकन की प्रक्रिया शुरू होने से स्थिति स्पष्ट हो जाएगी कि किस दल से कौन उम्मीदवार होंगे.


ये भी पढे़ं: क्या तेजस्वी यादव को झटका देंगे मुकेश सहनी? NDA से मिला ऑफर तो VIP प्रमुख ने कर दी बड़ी मांग