राज्यसभा सांसद भूपेंद्र यादव ने RJD पर साधा निशाना, कहा- 15 सालों में केवल अपनी संपत्ति में की वृद्धि
भूपेंद्र यादव ने कहा कि हम कहते हैं, बिहार बढ़े, आरजेडी कहती है, केवल 'अपना परिवार बढ़े. हम कहते हैं बिहार सुरक्षित. RJD कहती है परिवार पल्लवित-पुष्पित.
पटना: बिहार बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के दूसरी दिन बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री, राज्यसभा सांसद और बिहार संगठन प्रभारी भूपेंद्र यादव वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम में शामिल हुए. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने आरजेडी पर हमला बोलते हुए कहा, " बीजेपी के लिए सेवा ही संगठन है. हमारे संगठन का उद्देश्य ही सेवा है. हमारे कार्यकर्ता चुनौतियों से मुंह मोड़कर भागते नहीं बल्कि जनता के साथ और जनता के बीच खड़े होते हैं. जो राजनीतिक लोग बेबुनियाद आलोचना करते फिर रहे हैं, जब जनता के बीच खड़ा होने की जरूरत थी तब वे कहाँ थे?"
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, " 15 साल में तेजस्वी जी हमने बिहार के स्वास्थ्य बजट में वृद्धि की और आपने परिवार की संपत्ति में वृद्धि की. आरजेडी शासन में बिहार का हेल्थ बजट 278 करोड़ था, जो अब लगभग 10 हजार करोड़ है. आरजेडी शासन में बिहार में प्राइमरी हेल्थ केयर सेंटर 398 थे, जो अब लगभग 1500 हैं. आरजेडी शासन में बिहार में महिला हेल्थ असिस्टेंट 479 थीं, जिनकी संख्या अब 20000 से ज्यादा हैं."
भूपेंद्र यादव ने कहा, " हम कहते हैं, बिहार बढ़े, आरजेडी कहती है, केवल 'अपना परिवार बढ़े. हम कहते हैं बिहार सुरक्षित. RJD कहती है परिवार पल्लवित-पुष्पित. हम कहते हैं, खत्म हो भष्टाचार, RJD कहती है, भ्रष्टाचार हमारा अधिकार. हम कहते हैं आत्मनिर्भर बिहार, RJD कहती है केवल 'अपना परिवार'. जिस तरह से हम लोकसभा में आएं थे, उसी तरह से विधानसभा में आएंगे. एनडीए तीन चौथाई से अधिक सीटें जीतेगी."
उन्होंने कहा कि हम एक ही नारे के साथ चुनाव में जाएंगे 'बीजेपी है तैयार, आत्मनिर्भर बिहार'. आत्मनिर्भर बिहार बनाने की लड़ाई को भारतीय जनता पार्टी बहुत तेजी से आगे बढ़ाएगी.