Satish Dubey Cabinet Minister: राज्यसभा से मोदी कैबिनेट में पहुंचने वाले बिहार के ये नेता कौन हैं? जानें सतीश चंद्र दुबे का राजनीतिक सफर
MP Satish Chandra Dubey: सतीश चंद्र दुबे उत्तर बिहार के मजबूत ब्राह्मण नेता हैं. वाल्मीकि नगर लोकसभा क्षेत्र से सतीश चंद्र दुबे 2014 में सांसद बने थे. अब कैबिनेट मंत्री बनाए गए.
PM Modi Oath Ceremony: लोकसभा चुनाव के बाद नरेंद्र मोदी ने लगातार तीसरी बार रविवार (09 मई) को राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. वो 18वीं लोकसभा में भी देश के प्रधानमंत्री के तौर पर काम करेंगे. नई सरकार में 72 सांसदों को मंत्री बनाया गया है, जिसमें बिहार से 8 मंत्री बनाए गए हैं. इनमें राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे भी शामिल हैं. सतीश चंद्र दुबे को कैबिनेट में राज्य मंत्री का दर्जा मिला है.
सतीश चंद्र दुबे 16 वीं लोकसभा चुनाव में वाल्मीकिनगर से सांसद चुने गए थे, लेकिन 17वीं लोकसभा में ये सीट जेडीयू के खाते में चली गई. तब सतीश चंद्र दुबे को राज्य सभा भेज दिया गया. अभी इस सीट से जेडीयू के सुनील कुमार सांसद हैं. बीजेपी सतीश चंद्र दुबे को मोदी कैबिनेट में जगह देकर बड़ा तोहफा दिया है.
शपथ ग्रहण से पहले प्रधानमंत्री ने 7 लोक कल्याण मार्ग स्थित पीएम आवास पर चुनिंदा सांसदों के साथ चाय पर चर्चा की थी. जिसमें वो तमाम सांसद शामिल हुए थे, जिन्हें मंत्री बनाया गया है. चर्चा उसी समय शुरू हो गई थी कि इन सांसदों को कैबिनेट में जगह मिलेगी. इसमें सतीश चंद्र दुबे भी शामिल थे.
कौन हैं सतीश चंद्र दुबे
पश्चिम चंपारण के नरकटियागंज के हरसरी में 2 मई 1975 को जन्में सतीश चंद्र दुबे उत्तर बिहार के एक मजबूत ब्राह्मण नेता हैं. 1993 पंचायत अध्यक्ष के पद से सियासी सफर शुरू करने वाले सतीश दुबे तीन बार एमएलए रह चुके हैं. वो वर्तमान में राज्यसभा सांसद हैं. वाल्मीकि नगर लोकसभा क्षेत्र से सतीश चंद्र दुबे 2014 से लेकर 2019 तक लोकसभा के सांसद रह चुके हैं.
2019 में टिकट कटने के बाद बीजेपी ने उन्हें राज्यसभा भेजा दिया. इससे पहले वो चनपटिया और नरकटियागंज से विधायक भी रह चुके हैं. अब राज्यसभा के रास्ते मोदी कैबिनेट में जगह मिली है. इससे पहले बिहार के वाल्मीकि नगर में बीजेपी की शानदार जीत और एनडीए की भारी बहुमत से जीत के बाद बगहा के कार्यकर्ताओं ने स्वागत समारोह आयोजन किया था. इस अवसर पर राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे को लड्डू से तौला गया था.