नालंदा: राज्यसभा सांसद सुशील मोदी मंगलवार को सोनू के गांव नीमा कोल पहुंचे, जहां उसके परिजनों से मुलाकात की और हर संभव सहायता देने का भरोसा दिया. बिहार की शिक्षा व्यवस्था की पोल खोलने वाले सोनू से सुशील मोदी ने कहा कि बीते 15 साल पहले की तुलना में आज की शिक्षा व्यवस्था ज़्यादा दुरुस्त है. हालांकि, सोनू के सामने मोदी ने यह भी माना कि अभी शिक्षा के क्षेत्र में बहुत सुधार की गुंजाइश है.


बता दें कि बीते 14 मई को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने गृह क्षेत्र हरनौत में स्व. पत्नी मंजू देवी की पुण्यतिथि पर आए थे. इसके बाद गांव के लोगों से जनसंवाद कर रहे थे. इसी दौरान छात्र सोनू कुमार अपनी फरियाद लेकर उनके पास पहुंचा और मुख्यमंत्री से शिक्षा की बदहाली और शराबबंदी की शिकायत की. साथ ही उनसे अपनी आपबीती बताते हुए शिक्षा के लिए सहयोग मांगा.


सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद मदद को बढ़ें कई हाथ


इसके बाद मुख्यमंत्री ने ज़िला प्रशासन को निर्देश दिया कि इसका एडमिशन कराया जाए और जिस स्कूल की शिकायत कर रहा है उसकी जांच हो. सोनू का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसके बाद से ही सोनू से मिलने वालों का तांता लग गया है. इस दौरान कई फिल्म स्टार्स भी सोनू की मदद को आगे आए. वह लगातार अपने लिए शिक्षा की मांग कर रहा है. वह आईएएस बनना चाहता है.


ये भी पढ़ें- BPSC में 'सेंधमारी' का 'राज' खोलेगा एक 'शातिर' चेहरा, खोला मुंह तो कई VIP भी आएंगे रडार पर, होंगे चौंकाने वाले खुलासे


मोदी ने 10वीं तक की शिक्षा की ली जिम्मेदारी


वहीं, मंगलवार को राज्यसभा सांसद सुशील मोदी सोनू से मिलने उनके गांव पहुंचे. इस दौरान उसका हाल जाना और हर संभव मदद करने का भरोसा दिया है. मोदी ने सोनू के 10वीं तक की शिक्षा की ज़िम्मेदारी ली और हर माह तीन हजार रुपये देने का भरोसा दिया. सोनू सैनिक स्कूल में एडमिशन चाहता है, लेकिन पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि हम तुम्हारा एड्मिशन नवोदय में करवा देंगे. तुम्हारे हिम्मत और जज़्बे को सलाम करता हूं.


मां-बाप के लिए भी घर चाहता है सोनू


इसपर सोनू ने सुशील मोदी से कहा कि हम तो पढ़ने चले जाएंगे, लेकिन मेरे मां और बाप टूटे घर और करकट में रहेंगे. उनके लिए भी कुछ कर दीजिए. फिर सुशील मोदी ने कहा की सब पूरा किया जाएगा. पहले तुम पढ़ाई अच्छे से करो. राज्यसभा सांसद ने सोनू से उसके टीचर के बारे में भी पूछाताछ की.


ये भी पढ़ें- Bihar News: सोनू ने कहा- सर! IAS बनना है, तेज प्रताप बोले- मेरे अंडर काम करना, बच्चे का जवाब सुनकर काटना पड़ा फोन