रोहतास: भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश टिकैत गुरुवार को बिहार के सासाराम अनुमंडल क्षेत्र के करगहर पहुंचे, जहां वो किसान महापंचायत में शामिल हुए. करगहर में आयोजित किसान महापंचायत में केवल बिहार के ही नहीं बल्कि अन्य राज्यों के भी किसान शामिल हुए. महापंचायत का आयोजन कोरोना संक्रमण के बाबत सरकार की ओर से जारी गाइडलाइंस के अनुसार हुआ. कार्यक्रम के दौरान ज्यादातर लोग मास्क का प्रयोग और सोशल डिस्टेंस का ख्याल रखते हुए दिखे.


भारत सरकार को बनानी चाहिए ये कानून


इस महापंचायत में बिहार, यूपी, दिल्ली, केरल सहित अन्य राज्यों आए किसान नेताओं ने अपनी-अपनी बातें रखीं. इधर, दिल्ली में पिछले कई महीने से चल रहे किसान आंदोलन के नेता राकेश टिकैत ने बिहार में भी किसान आंदोलन की शुरुआत रोहतास के करगहर से की है. मीडिया से बातचीत के दौरान किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि एमएसपी से कम पर पूरे भारत में खरीद न हो, इसके लिए भारत सरकार को कानून बनाना चाहिए.


पटना को भी बनाना पड़ेगा दिल्ली


उन्होंने कहा कि जिस तरह से किसान 25 हजार ट्रैक्टर लेकर दिल्ली के बॉर्डर पर डटे हुए हैं. उसी तरह से एक दिल्ली, पटना को भी बनाना पड़ेगा. जिस दिन बिहार के किसान, पटना को दिल्ली बना देंगे, उसी दिन बिहार के किसानों का भाग्य परिवर्तन हो जाएगा. इसके लिए किसानों को आंदोलन करने की आवश्यकता है. इस महापंचायत के माध्यम से किसान नेता राकेश टिकैट ने बिहार के किसानों को भी आंदोलन की शुरुआत करने की अपील की है.