'रखले बानी नईहर में ब्रांड अहिरान के...', टुनटुन यादव के गाने पर आरा में खूब चली गोली, देखिए VIDEO
Firing in Singer Tuntun Yadav Program: फायरिंग का वीडियो 13 सितंबर का बताया जा रहा है. बिहिया थाना क्षेत्र के भीमपट्टी गांव में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. उसी का वीडियो है.

Arrah Firing: बिहार के आरा में भोजपुरी गायक टुनटुन यादव (Bhojpuri Singer Tuntun Yadav) के प्रोग्राम में खुलेआम हर्ष फायरिंग का वीडियो सामने आया है. यह वीडियो बिहिया थाना क्षेत्र के भीमपट्टी गांव का है. बीते 13 सितंबर को गांव में श्रद्धांजलि सभा को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इसमें भोजपुरी के सिंगर टुनटुन यादव को बुलाया गया था. इस मौके पर सिंगर टुनटुन यादव ने 'रखले बानी नईहर में ब्रांड अहिरान के...' समेत कई गाने मंच से गाए. अब इस मामले में मंगलवार (17 सितंबर) को पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
जानकारी के अनुसार गांव में ही कुछ दिनों पहले जगबली यादव का निधन हुआ था. श्रद्धांजलि सभा में इस तरह का कार्यक्रम रखा गया था. हर्ष फायरिंग का जो वीडियो आया है उसमें साफ तौर पर दिख रहा है कि कैसे स्टेज पर दो युवक हाथ में बंदूक लेकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर रहे हैं. स्टेज पर कुछ नर्तकियां भी थीं. अगर फायरिंग के दौरान थोड़ी सी चूक होती तो किसी की जान भी जा सकती है. इससे पहले कई बार हर्ष फायरिंग में अप्रिय घटनाएं हो चुकी हैं.
इस पूरे मामले बिहिया थाने में केस दर्ज हो गया है. इस संबंध में मंगलवार को पुलिस की ओर से प्रेस रिलीज जारी कर बताया गया कि भोजपुर के बिहिया थाना अंतर्गत एक अवैध सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान हुई हर्ष फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने संज्ञान लिया. यह घटना 13 सितंबर 2024 की रात की है जब कार्यक्रम में एक गायक की प्रस्तुति के दौरान कुछ व्यक्तियों की ओर से खतरनाक तरीके से अवैध फायरिंग की गई.
भोजपुर में बिहिया थाना के भीमपट्टी निवासी जगबली यादव का कुछ दिन पहले निधन हुआ था उसके बाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें भोजपुरी सिंगर टुनटुन यादव को बुलाया गया था अब देखिए स्टेज पर फायरिंग की जा रही है थोड़ी सी चूक पर किसी की जान जा सकती थी अब पुलिस ने मामला दर्ज किया है. pic.twitter.com/cOzzYGBLeU
— विशाल हैं® (@vishalreporting) September 17, 2024
आयोजनकर्ता और फायरिंग करने वालों पर केस
पुलिस की ओर से कहा गया कि अवैध तरीके से की गई फायरिंग से जान-माल को गंभीर नुकसान होने की संभावना थी. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए कार्यक्रम के आयोजनकर्ता और फायरिंग में शामिल अन्य व्यक्तियों के विरुद्ध शस्त्र अधिनियम, लाउडस्पीकर अधिनियम समेत अन्य धाराओं के तहत बिहिया थाने में कांड दर्ज किया है. साथ ही आरोपितों की पहचान कर उनके विरुद्ध विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है.
यह भी पढ़ें- दिल्ली-हरियाणा में एक साथ राज करना चाहते हैं अरविंद केजरीवाल? गिरिराज सिंह का 'AAP' पर हमला
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

