Raksha Bandhan 2023 Muhurat: रक्षाबंधन आज या कल? बिहार में बड़ा कन्फ्यूजन, यहां करें सब क्लियर
Raksha Bandhan 2023 Date: रक्षाबंधन कई जगहों पर आज भी लोग मनाने की बात कह रहे हैं वहीं कुछ लोग कल यानी 31 अगस्त को सही डेट मान रहे हैं. जानिए क्या कहते हैं पंडित.
![Raksha Bandhan 2023 Muhurat: रक्षाबंधन आज या कल? बिहार में बड़ा कन्फ्यूजन, यहां करें सब क्लियर Raksha Bandhan 2023 Rakshabandhan Aaj Ya Kal Kab Hai Rakhi Date 30 August 31 August Time Bhadra Kal Muhurat Bihar Raksha Bandhan 2023 Muhurat: रक्षाबंधन आज या कल? बिहार में बड़ा कन्फ्यूजन, यहां करें सब क्लियर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/29/1b847dd62c4661e7423fdf11faf2e71f1693294475365701_original.avif?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: बिहार में इस बार रक्षाबंधन के डेट (Bihar Raksha Bandhan 2023 Date) को लेकर बड़ा कन्फ्यूजन है. कहीं 30 अगस्त तो कहीं 31 अगस्त की चर्चा है. सही डेट को लेकर संशय है क्योंकि रक्षाबंधन श्रावण महीने के पूर्णिमा तिथि को होता है लेकिन हिंदू धर्म के पंचांगों के अनुसार इस वर्ष पूर्णिमा तिथि दो दिनों में यानी 30 अगस्त और 31 अगस्त में प्रवेश कर रही है. सबसे बड़ा सवाल है कि राखी आज मनाएं या कल?
पटना के प्रख्यात ज्योतिषाचार्य अशोक पांडेय ने बताया कि हिंदू धर्म में माने जाने वाले हिंदी महीना की तिथि सूर्योदय से मान्य होता है. इस वर्ष श्रावण महीने की पूर्णिमा तिथि 30 अगस्त को दिन के 10:12 मिनट पर प्रवेश कर रही है. परंतु पंचांग के अनुसार उसी वक्त से भद्रा काल भी प्रवेश कर रहा है और भद्रा काल में कोई भी कार्य करना शुभ नहीं होता है. भद्रा काल के दौरान किसी भी तिथि की गिनती नहीं होती है. आज रात्रि 8:58 तक भद्रा काल है इसलिए इस अवधि के दौरान रक्षाबंधन नहीं हो सकता है. 8:58 के बाद रक्षाबंधन किया जा सकता है.
31 अगस्त को रक्षाबंधन के लिए सबसे उत्तम दिन
अशोक पांडेय ने कहा कि रक्षाबंधन आज मानने वाले लोगों के लिए रात्रि 8:58 बजे के बाद से रक्षाबंधन मना सकते हैं. उस वक्त मीन लग्न चल रहा है जो रक्षाबंधन के लिए उपयुक्त है लेकिन सबसे बेहतर रक्षाबंधन मनाना 31 अगस्त गुरुवार को होगा. हालांकि 31 अगस्त को पूर्णिमा सुबह 7:45 तक ही है. परंतु ब्राह्मणों का मानना है कि पूर्णिमा की उदया तिथि यानी सूर्य उदय 31 अगस्त गुरुवार को हो रहा है इसलिए इस तिथि को पूरा दिन पूर्णिमा माना जा सकता है. यानी 31 अगस्त को ही मूल पूर्णिमा और रक्षाबंधन के रूप में मनाया जाएगा. स्नान दान पूजा करने वाले श्रद्धालु भी 31 अगस्त को ही करेंगे.
कब है रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त (Raksha Bandhan Shubh Muhurat)
मुहूर्त को लेकर कहा कि रक्षाबंधन के लिए 30 अगस्त की रात्रि 8:58 बजे से किसी भी वक्त रक्षाबंधन किया जा सकता है परंतु 31 अगस्त गुरुवार की सुबह 7:01 मिनट से रक्षाबंधन करना काफी शुभ माना जा रहा है. इसी वक्त से सिंह लग्न प्रवेश कर रहा है जो स्थिर लग्न है और यह लग्न दिन के 9:00 बजे तक रहेगा. हालांकि पूर्णिमा तिथि के बाद तक यह लग्न है परंतु अशोक पांडेय का कहना है कि रक्षाबंधन 31 अगस्त को पूरे दिन मनाया जा सकता है और 7:01 से 9:00 तक रक्षाबंधन करने का बहुत शुभ लग्न है. इस अवधि के दौरान रक्षाबंधन करने वाले को धन-धान्य, यश और कीर्ति की प्राप्ति होगी.
यह भी पढ़ें- LPG Cylinder Price: रसोई गैस की कीमत कम होने पर बोले तेजस्वी यादव- 'दो बैठक में 200 कम, सब फाइनल होने पर...'
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)