Raksha Bandhan 2024: देश भर में सोमवार (19 अगस्त) को रक्षा बंधन मनाया जाएगा. इस दिन बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर लंबी उम्र की कामना करेंगी. ऐसे में सबसे खास बात है कि इस बार राखी का शुभ मुहूर्त क्या है? भद्रा काल (Bhadra Kaal) कब तक है? भद्रा काल में राखी बांधें या नहीं? बांधने से क्या होगा? इस तरह के तमाम सवाल बहनों के मन में हैं. इसको लेकर एबीपी बिहार ने पटना के एक पंडित जी से रविवार (18 अगस्त) को बात की है. इस तरह के सवालों का उनसे जवाब जाना गया. पढ़िए उन्होंने इस पर क्या कुछ कहा है.


पटना के जाने माने पंडित मंजय कुमार ने कहा कि इस बार राखी बांधने का समय या शुभ मुहूर्त जो कहें वह दोपहर 1.30 बजे के बाद से है. इस सवाल पर कि इस बार इतना लेट क्यों है समय? इस पर पंडित मंजय कुमार ने कहा कि इससे पहले तक भद्रा काल है. भद्रा काल में रक्षा बंधन नहीं मनाया जाता है. 


भद्रा काल में बांध दी राखी तो क्या होगा?


उन्होंने बनारस के पंचांग के अनुसार बताया कि रक्षा बंधन का शुभ मुहूर्त 1 बजकर 25 मिनट के बाद से है. यानी सीधा-सीधा समझ लें कि दोपहर 1.30 बजे के बाद बहनें आराम से राखी बांध सकती हैं. भाई भी अपनी बहनों को इसके बाद उपहार दे सकेंगे. एक सवाल पर कि भद्रा काल में अगर कोई राखी बांध दिया तो क्या होगा? इस पर उन्होंने कहा कि इसका प्रभाव गलत पड़ता है. 


उन्होंने साफ कहा कि रक्षा सूत्र शुभ के लिए बांधा जाता है, इसलिए 1 बजकर 25 मिनट के बाद से ही बांधना सही है. बता दें कि रक्षा बंधन के दिन भद्रा काल को बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. इस दिन खास तौर पर इस काल में राखी नहीं बांधी जाती.


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


यह भी पढ़ें- IAS RK Singh: बिहार के रहने वाले आरके सिंह बने रक्षा सचिव, 1989 बैच के हैं आईएएस अधिकारी