'अपनों' पर आई बात तो राम कृपाल यादव बन गए 'स्मार्ट', सीधे DM को लगाया Video कॉल, कहा- जरा देख लीजिए
वीडियो कॉल के दौरान सांसद ने जिलाधिकारी को कहा कि एक टीम भेज कर फसल क्षति का आकलन कराया जाए. किसानों को हुए भारी नुकसान के लिए फसल क्षतिपूर्ति मुआवजा का भुगतान जल्द से जल्द किया जाए.
पटना: बिहार के कई जिलों में बीते दिनों हुए ओलावृष्टि ने किसानों की कमर तोड़ दी है. असमय बारिश और ओलावृष्टि से उनके फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है. ऐसे में अब वो मदद के लिए सरकार की ओर टकटकी निगाहों से देख रहे हैं. इधर, जनप्रतिनिधि भी अपने क्षेत्र के किसानों की मदद के लिए अधिकारियों से गुहार लगाते दिख रहे हैं. इसी क्रम में गुरुवार को पाटलिपुत्र सांसद और पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री रामकृपाल यादव (Ramkripal Yadav) ने क्षेत्र का दौरा किया और किसानों से उनकी स्थिति के संबंध में बात कर जिलाधिकारी से उन्हें मुआवजा देने की अपील की.
सीधे खेत से कर दिया वीडियो कॉल
उन्होंने सीधे खेत से की जिलाधिकारी को वीडियो कॉल किया और खेत की स्थिति दिखाते हुए कहा कि जरा आप भी देख लें. एक राउंड खेतों की लगा लें. किसान परेशान हैं, उनकी मदद की जानी चाहिए. दरअसल, पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र के बिक्रम प्रखंड के कई पंचायतों में बुधवार की रात हुए ओलावृष्टि से किसानों को भारी नुकसान हुआ है. ऐसे में गुरुवार पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री ने बराह गांव का दौरा कर ओलावृष्टि से प्रभावित और पीड़ित किसानों से मुलाकात की.
‘अपनों’ के सपनों पर फिरा पानी... तो पहुंच गए माननीय. दर्द देखकर ‘हाईटेक’ हो गए सांसद रामकृपाल यादव... DM को स्थिति दिखाने के लिए कर दिया वीडियो कॉल- हैलो डीएम साहब! एक राउंड लगा लीजिए.. फिर देखिए क्या हो गया.. वीडियो पटना के बिक्रम प्रखंड का है. pic.twitter.com/qd0tSdyLv9
— Prakash Kumar (@kumarprakash4u) January 13, 2022
जिलाधिकारी ने दिया आश्वासन
वीडियो कॉल के दौरान सांसद ने जिलाधिकारी को कहा कि एक टीम भेज कर फसल क्षति का आकलन कराया जाए. किसानों को हुए भारी नुकसान के लिए फसल क्षतिपूर्ति मुआवजा का भुगतान जल्द से जल्द किया जाए. इस पर जिलाधिकारी ने सांसद को आश्वस्त किया कि शुक्रवार को जिला कृषि पदाधिकारी के नेतृत्व में बिक्रम के ओलावृष्टि प्रभावित इलाकों का दौरा करेगी. बता दें कि क्षेत्र के दौरे के दौरान सांसद के साथ जिला अध्यक्ष आशुतोष कुमार, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रणधीर यादव, मंडल अध्यक्ष रजनीश कुमार, मुखिया राजकुमार सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें -