Bihar News: राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर दिए गए इंडिया गठबंधन के नेताओं के बयान पर जेडीयू ने असहमति जताई है. जेडीयू के प्रवक्ता केसी त्यागी ने कहा कि इंडिया गठबंधन के साथियों की तरफ से प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जो नकारात्मक टिप्पणियां आईं उससे हम असमहत हैं. उन्होंने कहा कि ये कहना इसे बीजेपी द्वारा निर्मित राम का मंदिर नहीं मानना चाहिए. समजवादी आंदोलन के नेता डॉक्टर लोहिया भारतीय समाज से भगवान राम की स्वीकार्यता पर काफी कुछ लिख चुके थे. इसलिए प्राण प्रतिष्ठा के विरोध का सवाल ही पैदा नहीं होता लेकिन बीजेपी ने इसे एक राजनीतिक सवाल बनाने का प्रयास किया जो अनुचित था.


इसके साथ ही केसी त्यागी ने कहा कि राम मंदिर का निर्माण यूं भी सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद ही संभव हो पाया था. केसी त्यागी नीतीश कुमार की नई टीम में राजनीतिक सलाहकार है. उन्होंने कहा कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए नतमस्तक हैं.


राहुल गांधी की यात्रा पर क्या बोले?


केसी त्यागी ने बिहार में होने वाले राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर भी बयान दिया. उन्होंने कहा कि इस यात्रा में शामिल होने के लिए बिहार के सीएम नीतीश कुमार को न्योता मिला है. लेकिन इसमें शामिल होंगे या नहीं ये तो सीएम नीतीश को तय करना है. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कह दिया कि इंडिया गठबंधन के बैनर से यह यात्रा होती तो ज़्यादा बेहतर होता.


सीट शेयरिंग पर भी दिया बयान


बिहार को लेकर इंडिया गठबंधन में अभी तक सीट शेयरिंग नहीं हुई है. जेडीयू इसको लेकर पहले भी नाराजगी जता चुकी है. अब उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में सीट शेयरिंग को लेकर सबसे ज्यादा दिक्कत है और बिहार में सबसे कम दिक्कते हैं.उन्होंने ये भी कहा कि अगर नीतीश कुमार चिंता जाहिर करते हैं तो यह सही बात है.


40 मिनट में CM नीतीश ने हिला दी बिहार की सियासत! राज्यपाल से मिले, मीडिया से फिर बनाई दूरी