आरा: भव्य राम मंदिर के शिलान्यास से देशभर में खुशी का माहौल है. ऐसे में लोग खुशी से दीवाली के पहले दीपोत्सव मना रहे हैं. बिहार के आरा में बुधवार की शाम घर-घर दीप जलाकर लोगों ने इस अवसर को पर्व की तरह मनाया. बीजेपी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने विशेष रूप से कार्यक्रम का आयोजन किया और दीप जलाने के साथ-साथ लोगों के बीच मिठाईयां बांटी. इस अवसर पर लोगों ने पटाखे जलाए और जय श्री राम के नारे लगाए.
इस अवसर पर बिहार सरकार में मंत्री रहे बीजेपी नेता राघेवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि भारतवर्ष के लिए आज का दिन काफी अहम है. 500 साल की कड़ी तपस्या के बाद राम मंदिर का शिलान्यास हो पाया है. यह क्षण इतिहास के पन्नों में लिखा जाएगा. भारत में सभी समुदाय के लोग आस्था और आपसी सौहार्द के साथ हर साल दीपावली मनाते हैं. लेकिन इस साल दीपावली के पहले ही दीपोत्सव मनाया गया.
उन्होंने कहा कि कई सालों से भूमि विवाद के कारण राम मंदिर के निर्माण का काम रुका हुआ था. पिछले साल सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले से लाखों-करोड़ों हिंदुओं का यह सपना साकार हुआ. वहीं, अयोध्या में आयोजित भव्य कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से शिलान्यास के बाद यह सपना पूरा हुआ है.
हालांकि, कोरोना काल में राम मंदिर के शिलान्यास का कुछ पार्टी विरोध कर रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऊपर मंदिर के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने आरा में प्रतिवाद दिवस मनाया. भाकपा माले नेताओं का कहना है कि भारत के संविधान में धर्मनिर्पेक्षता की बात लिखी गई है. लेकिन मौजूदा समय में संविधान के धर्मनिर्पेक्ष स्वरूप का उल्लंघन किया जा रहा है.