Ram Mandir: 'इंसानियत से बड़ा इस भारत में उन्मादियों के राम बचेंगे', जगदानंद सिंह ने अयोध्या में मंदिर निर्माण पर बहुत कुछ कहा
Jagdanand Singh Statement: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राम मंदिर को लेकर बयान दिया है. इस पर आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने शुक्रवार को प्रतिक्रिया दी है.
पटना: आरजेडी (RJD) के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (Jagdanand Singh) बीजेपी (BJP) सरकार राम मंदिर (Ram Mandir) को लेकर शुक्रवार को हमला बोला. उन्होंने कहा कि नफरत की जमीन पर राम के मंदिर का निर्माण हो रहा है. यहां अब इंसानियत से बड़ा इस भारत में उन्मादियों के राम बचेंगे. अब लोगों के, गरीबों के, झोपड़ियों में रहने वालों के, तुलसी के राम, अयोध्या के राम अब भारत में नहीं बल्कि पत्थरों के भीतर कैद एक केवल राम रहेंगे. वहीं, जगदानंद सिंह प्रदेश कार्यालय में मीडिया के सवालों का जवाब दे रहे थे. इसी दौरान उन्होंने राम मंदिर को लेकर यह विवादित बयान दिया है.
'भारत राम का नहीं रहेगा'
जगदानंद सिंह ने कहा कि भारत की जनता तो सालों से रामायण को लेकर बैठी है, सुबह से लेकर शाम तक अध्ययन करती रहती है. अब भारत राम का नहीं रहेगा लेकिन मंदिर जरूर रहेगा. पत्थरों के बीच में राम रहेंगे. हृदय के बीच में रहेंगे, ये मेरे समझ में नहीं आ रहा है. कण- कण से समेट कर राम उस चाहरदीवारी में चले गए.
केंद्रीय गृह मंत्री ने राम मंदिर को लेकर दिया बयान
बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने त्रिपुरा में कहा कि अयोध्या में राम मंदिर एक जनवरी 2024 को बनकर तैयार हो जाएगा. इस बयान के बाद एक बार फिर राम मंदिर चर्चा में आ गया है. इस बयान के बाद विपक्षी नेता केंद्र सरकार पर निशाना भी साध रहे हैं. वहीं, 2024 में लोकसभा चुनाव है, इसलिए ये साल महत्वपूर्ण हो जाता है. बीजेपी शुरू से ही राम मंदिर मुद्दा को चुनावी एजेंडा में रखती है. इस वजह से बीजेपी सरकार लोकसभा चुनाव से पहले राम मंदिर का निर्माण पूरा कराना चाहती है. वहीं, राम मंदिर निर्माण कार्य अभी तेजी से चल रहा है. राम मंदिर का 60 फीसदी कार्य पूरा हो गया है. ट्रस्ट ने इसी साल अगस्त महीने तक की डेडलाइन दी है.
ये भी पढ़ें: Samadhan Yatra: जाति आधारित जनगणना पर बोले नीतीश कुमार, यात्रा के दौरान बता दिया क्या है बिहार में पूरा प्लान