Patna Mahavir Mandir: महावीर मंदिर में रामनवमी के मौके पर होगी ड्रोन से पुष्पवर्षा, 20 हजार KG नैवेद्यम लड्डू किया गया तैयार
Ram Navami 2023: पटना के महावीर मंदिर में रामनवमी को लेकर तैयारी के संबंध में पटना महावीर मंदिर न्यास समिति के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने जानकारी दी.
पटना: रामनवमी (Ram Navami 2023) को लेकर महावीर मंदिर (Patna Mahavir Mandir) में खास तैयारी की गई है. मध्याह्न 12 बजे भगवान राम (Lord Ram) दर्शन देंगे. इस दौरान गुलाब के फूलों की बारिश की जाएगी. तीन ड्रोन से पुष्पवर्षा के लिए 50 किलो फूल मंगाए गये हैं. महावीर मन्दिर परिसर में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक ड्रोन से 30 किलो गेंदा फूल और 20 किलो गुलाब के फूल बरसाए जाएंगे. वहीं, रामनवमी के खास मौके पर तैयारी को लेकर पटना महावीर मंदिर न्यास समिति के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि शुद्धता और पवित्रता के साथ बनाए जाने वाला नैवेद्यम (Naivedyam Laddu) 20 हजार किलो तैयार किया गया है. आवश्यकता होने पर तिरुपति के 100 कारीगरों की टीम अतिरिक्त मात्रा में निर्माण करेगी.
'तड़के सुबह से ही भक्तों आगमन शुरू हो जाता है'
भगवान राम जन्मोत्सव का अनुष्ठान मुख्य ध्वज स्थल पर सुबह 10 बजे से शुरू होगा. मध्याह्न 12 बजे भगवान राम की जन्म आरती होगी. शाम को हवन के साथ ही नौ दिवसीय रामचरितमानस पाठ का समापन होगा. वहीं, आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि गुरुवार की सुबह 2.15 बजे से गुरुवार की देर रात तक महावीर मंदिर में भक्तों के पहुंचने का सिलसिला चलता रहेगा.
70 जगहों पर लगाए गए हैं सीसीटीवी
आगे किशोर कुणाल ने बताया कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से 70 जगहों पर सीसीटीवी लगाए गए हैं. महावीर मंदिर परिसर से लेकर भक्त मार्ग यानी भक्तों की कतार होते हुए वीर कुंवर सिंह पार्क तक इन सीसीटीवी कैमरों से नजर रखी जाएगी. लाइन में लगे भक्तों को महावीर मन्दिर के गर्भगृह में विराजमान युग्म हनुमानजी और राम दरबार के लाइव दर्शन होते रहेंगे. इसके लिए 18 जगहों पर एलईडी स्क्रीन भी लगाए गए हैं.
किए गए हैं सुरक्षा के कड़े इंतजाम
महावीर मंदिर न्यास समिति के सचिव ने बताया कि भक्तों को रास्ते में सभी जगहों पर नैवेद्यम मिले. इसके लिए महावीर मंदिर से लेकर डाकबंगला चौराहा, जीपीओ गोलंबर और वीर कुंवर सिंह पार्क तक कुल 14 नैवेद्यम काउंटर बनाए गए हैं. महावीर मंदिर के भीतर की पूरी व्यवस्था के लिए मंदिर प्रबंधन की ओर से 200 स्वयंसेवक और निजी सुरक्षाकर्मी लगाए गए हैं.
ये भी पढ़ें: Bihar Politics: 'मेरी शुरू से आदत है...', राहुल गांधी की लोकसभा से सदस्यता रद्द किए जाने पर बोले CM नीतीश