Ram Navami 2023: रामनवमी के मौके पर राम मय हुआ पूरा पटना, राज्यपाल से लेकर मुख्यमंत्री तक शोभा यात्रा में हुए शामिल
Bihar News: रामनवमी के मौके पर राजधानी पटना के डाकबंगला चौराहे पर कई राजनीतिक दिग्गज पहुंचे हुए थे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस मौके पर राज्यवासियों को बधाई दी.
पटना: राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर (Rajendra Vishwanath Arlekar) और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने आज शाम रामनवमी (Ram Navami) के अवसर पर पटना के डाकबंगला चौराहा पहुंचकर रामनवमी शोभा यात्रा अभिनन्दन समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया. राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने शोभा यात्रा का स्वागत कर आरती की तथा उन्हें प्रतीक चिह्न भेंटकर सम्मानित किया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस दौरान रामनवमी की शुभकामनाएं राज्यवासियों को दीं.
50 से अधिक शोभायात्रा निकाली गई
डाकबंगला चौराहे पर रामनवमी समारोह के मौके पर 50 से अधिक शोभायात्रा निकाली गई. चलंत झांकियो में रामायण का सजीव चित्रण किया जा रहा था. कई राज्यों से कलाकार झांकियों में शामिल होने के लिए पहुंचे हुए थे. मिठापुर से तीन झांकिया एक साथ निकाली गई. मुख्यमंत्री और राज्यपाल ने झांकियों का स्वागत किया. झांकियों के आयोजक ने बताया कि कई राज्यों से आए कलाकार इस मौके पर रामलीला का मंचन कर रहे हैं.
'श्री राम चौक' के रूप में तब्दील कर दिया गया है
रामनवमी के मौके पर राजधानी पटना के डाकबंगला चौराहे पर रामनवमी की शोभायात्रा बांकीपुर से बीजेपी विधायक नितिन नवीन की अध्यक्षता में निकाली गई. रामनवमी शोभा यात्रा अभिनंदन समिति द्वारा सभी आने वाली शोभायात्रा का स्वागत किया गया. रामनवमी शोभायात्रा को लेकर पटना को पूरी तरह से सजा दिया गया है. पटना के डाकबंगला चौराहे को 'श्री राम चौक' के रूप में तब्दील कर दिया गया है.
कई मंत्री और अधिकारी रहे मौजूद
इस अवसर पर वित्त, वाणिज्य कर एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, नेता प्रतिपक्ष बिहार विधानसभा विजय कुमार सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष बिहार विधान परिषद् सम्राट चौधरी सहित कई मंत्री और अधिकारी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: Rahul Gandhi Defamation: राहुल गांधी को पटना कोर्ट से नोटिस जारी, 12 अप्रैल को सशरीर हाजिर होने का आदेश