Ram Navami 2024: पटना महावीर मंदिर में हनुमान जी पहनेंगे 12 लाख का स्वर्ण मुकुट और हार, देंगे दिव्य दर्शन
Patna Mahavir Mandir: हर साल में पटना के महावीर मंदिर में रामनवमी के मौके पर विशेष तैयारी की जाती है. इस साल भक्तों को हनुमान जी दिव्य दर्शन देंगे. इसकी तैयारी की जा रही है.
Ram Navami 2024: रामनवमी को लेकर बिहार सहित पूरे देश के सभी मंदिरों में विशेष तैयारी की जा रही है. इस मौके पर पटना के प्रसिद्ध महावीर मंदिर अलग दिखने वाला है. इस साल रामनवमी के मौके पर हनुमान जी 12 लाख से अधिक राशि के सोने के हार और मुकुट पहनेंगे. मंदिर के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने इसकी जानकारी सोमवार को दी. जानकारी देते बताया कि मंगलवार से नवरात्र का पहला दिन शुरू हो रहा है. इस बार सबसे खास है कि नवरात्रि का पहला दिन मंगलवार है.
इस मौके पर महावीर मंदिर की ओर से कल से ही दो विग्रह वाले हनुमान जी को सोने का मुकुट पहनाया जाएगा, जो हमेशा रहेगा. कल से कोई भी भक्त हनुमान जी का दर्शन करने आएगा तो उसे सोने के मुकुट के साथ साथ सोने का हार भी दिखेगा, जो काफी आकर्षक होगा.
'विशेष आर्डर देकर बनवाया गया है स्वर्ण मुकुट'
आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि भारत सरकार की संस्था मेटल्स एंड मिनरल्स ट्रेडिंग कारपोरेशन ऑफ इंडिया से एकदम शुद्ध सोना खरीदकर चेन्नई की एजेंसी से स्वर्ण जड़ित मुकुट और हार बनवाए गए हैं. इसमें 24 कैरेट के 999.9 की शुद्धता का 160 ग्राम सोना लगा है. सोने की कीमत 10.99 लाख रुपये है. मुकुट और हार बनवाने पर 1.24 लाख रुपये खर्च हुए हैं. शुद्ध सोने से बने स्वर्ण जड़ित मुकुट और हार के इस जोड़े की कुल कीमत 12.23 लाख रुपये है. 9 अप्रैल को नव संवत्सर वर्ष प्रतिपदा और मंगलवार के अति शुभ संयोग पर हनुमानजी इसे धारण करेंगे.
हेलीकॉप्टर से फूलों की वर्षा की हो रही है तैयारी
रामनवमी की तैयारी को लेकर मंदिर के सचिव ने बताया कि पिछले 2 सालों से हम लोग रामनवमी के मौके पर महावीर मंदिर पर ड्रोन से फूलों की वर्षा करवा रहे थे, लेकिन इस बार हम लोग प्लान कर रहे हैं कि हेलीकॉप्टर से महावीर मंदिर पर फूलों की वर्षा की जाए. हालांकि अभी तक हेलीकॉप्टर बुक नहीं हुआ हैं, लेकिन हम लोग प्रयास में लगे हुए हैं अगर हेलीकॉप्टर नहीं मिला तो इस बार भी ड्रोन से फूलों की वर्षा होगी. इसके साथ ही कल से लगातार दरिद्र नारायण भोज मंदिर में कराया जाएगा. इस बार रामनवमी में 25,000 किलो से अधिक नैवेद्यम प्रसाद की बिक्री होने की संभावना है, जो लगभग एक करोड़ रुपये की राशि के बराबर का है.
कुल मिलाकर इस बार रामनवमी में महावीर मंदिर काफी खास दिखने वाला है. भक्तों की व्यवस्था के लिए स्थानीय पुलिस और जिला प्रशासन का भरपूर सहयोग लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी सुरक्षा व्यवस्था में कोई कमी नहीं दिखेगी.
ये भी पढे़ं: PHOTOS: रामनवमी, ईद और चैती छठ पर चाक-चौबंद व्यवस्था की तैयारी, पटना की सड़कों पर उतरे DM-SSP