Ram Navami: 3 किलोमीटर लंबी लाइन... 4 लाख श्रद्धालु, महावीर मंदिर में रामनवमी पर क्या है तैयारी?
Ram Navami 2024: भक्तों की सहायता के लिए महावीर मंदिर की ओर से 200 से अधिक निजी सुरक्षाकर्मियों और स्वयंसेवकों को लगाया गया है. अयोध्या से आठ पुजारी बुलाए गए हैं.
Ram Navami 2024 Patna Mahavir Mandir: रामनवमी को देखते हुए पटना का महावीर मंदिर श्रद्धालुओं के लिए सजकर तैयार हो गया है. बुधवार तड़के 2.15 बजे से भक्तों के प्रसाद चढ़ाने और दर्शन करने का सिलसिला शुरू हो जाएगा. बुधवार की रात्रि 12 बजे तक यह कार्यक्रम चलेगा. करीब चार लाख से ज्यादा भक्तों के आने का अनुमान है. वीर कुंवर सिंह पार्क से महावीर मंदिर तक लगभग तीन किलोमीटर लंबी लाइन लगेगी. इसके लिए बांस की बैरिकेडिंग कर पंडाल बनाया गया है. मंदिर पहुंचने तक पूरे मार्ग में पंखा और लाइट की व्यवस्था की गई है.
महावीर मंदिर तक आने के लिए भक्तों को वीर कुंवर सिंह पार्क के पश्चिमी द्वार से प्रवेश दिया जा रहा है. वीर कुंवर सिंह पार्क के भीतर लगभग एक किलोमीटर से अधिक लंबा कवर भक्त मार्ग बनाया गया है. महावीर मंदिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि महिलाओं और पुरुषों की अलग-अलग पंक्तियां हैं. पंक्ति में लगे भक्त गर्भगृह का दर्शन कर सकें इसके लिए कुल 16 जगहों पर एलईडी स्क्रीन की व्यवस्था की गई है.
महावीर मंदिर परिसर के खुले स्थान को भी पंडाल से कवर कर पंखा और लाइट का इंतजाम किया गया है. यहां भी एलईडी स्क्रीन की व्यवस्था की गई है. भक्तों की सहायता के लिए महावीर मंदिर की ओर से 200 से अधिक निजी सुरक्षाकर्मियों और स्वयंसेवकों को लगाया गया है. महावीर मंदिर के उत्तरी द्वार से भक्त मंदिर में प्रवेश करेंगे. प्रसाद और माला के बगैर आने वाले भक्त मंदिर के पूर्वी प्रवेश द्वार से सुबह 8 से 10 बजे तक प्रवेश कर सकते हैं. भक्तों को वीर कुंवर सिंह पार्क तक ले जाने के लिए महावीर मंदिर के सामने रेल इंजन के समीप और डाकबंगला चौक से निशुल्क बस फेरी सेवा का प्रबंध महावीर मंदिर की ओर से किया गया है.
12 बजे मर्यादा पुरुषोत्तम की जन्म आरती
सुबह 10 बजे महावीर मंदिर परिसर में स्थित ध्वज स्थल पर मुख्य पूजा शुरू होगी. महावीर मंदिर के तीनों ध्वजों की पूजा के बाद ध्वज बदले जाएंगे. दोपहर ठीक 12 बजे मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की जन्म आरती होगी. आरती के बाद भक्तों के बीच रोट एवं हलवा प्रसाद का वितरण किया जाएगा. दोपहर एक बजे महावीर मंदिर के पुरोहितों की ओर से भक्तों के ध्वजों की भी पूजा होगी. रामनवमी के अवसर पर 170 भक्तों ने महावीर मंदिर में ध्वज लगाने की बुकिंग कराई है.
अयोध्या से पहुंचे 8 पुजारी
भक्तों का प्रसाद जल्द चढ़े, इसके लिए अयोध्या से आठ पुजारी बुलाए गए हैं. महावीर मंदिर में पूर्व से 6 पुजारी को मिलाकर कुल 14 पुजारी भक्तों को पूरे दिन प्रसाद चढ़ाने में सहयोग करेंगे. नैवेद्यम के कुल 14 काउंटर बनाए गए हैं. तिरुपति के कारीगरों की टीम की ओर से 25 हजार किलो नैवेद्यम तैयार किया गया है. भक्तों के लिए निकास द्वार के पास महावीर मंदिर की ओर से संचालित अस्पतालों की ओर से मेडिकल कैंप लगाए जाएंगे.
यह भी पढ़ें- KK Pathak: केके पाठक के नए आदेश से शिक्षकों में खलबली, गर्मी की छुट्टी में विद्यालय प्रधान को मिला नया टास्क