Ram Navami 2024: चैत्र नवरात्र का पर्व चल रहा है और आज नवमी का दिन है. नवमी के दिन कन्या पूजन करने का विधि विधान है और इसी क्रम में सीवान लोकसभा क्षेत्र की निर्दलीय प्रत्याशी, पूर्व दिवंगत सांसद मो. शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब कन्या पूजन करने पहुंची. सीवान शहर के महादेवा मालवीय नगर में हिना शहाब ने 51 कन्याओं का कन्या पूजन किया. इस दौरान हिना शहाब ने खुद अपने हाथों से कन्या पूजन में बैठी बच्चियों का पैर रंगते नजर आईं.
इसके बाद उन्होंने अपने हाथों से बच्चियों को खाना भी खिलाया. वहीं, कन्या पूजन के दौरान उपहार देने की परंपरा है तो हिना शहाब ने भी कन्या पूजन में शामिल 51 बच्चियों को उपहार भी दिया.
रामनवमी को लेकर की गई थी व्यवस्था
वहीं, नवमी के दिन सीवान शहर में भगवान श्रीराम की भव्य शोभा यात्रा निकाली जाती है और इस शोभा यात्रा में हजारों लाखों की संख्या में श्रद्धालु शामिल होते हैं. शोभा यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के लिए जगह-जगह पर स्टाल बनाकर फल, पानी, प्रसाद, कोल्ड ड्रिंक, जूस इत्यादि का वितरण किया जाता है. हिना शहाब की तरफ से भी सीवान शहर के जेपी चौक पर स्टॉल लगाया गया था जहां शोभा यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के लिए पानी पीने की व्यवस्था की गई थी. यहां भी वो खुद उपस्थित होकर अपने हाथों से लोगों को पानी पिलाते हुए नजर आईं.
गांधी मैदान पहुंची थी हिना शहाब
बता दें कि इसके पूर्व मंगलवार की रात हिना शहाब शहर के गांधी मैदान भी पहुंची थीं जहां पर श्रीराम जन्मोत्सव समिति के लोगों से मुलाकात कीं और लोगों से यह अपील की कि सीवान में भव्य शोभायात्रा निकाली जाती है. इस शोभा यात्रा को सभी समुदाय के लोग शांतिपूर्ण तरीके से शामिल होकर सफल बनाएं, किसी भी प्रकार का उत्पाद से बचे.
ये भी पढे़ं: Bihar Politics: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कर लिया गया है कैद? तेजस्वी यादव का बड़ा बयान