Ram Navami 2023: रामनवमी के मौके पर महावीर मंदिर को लेकर प्रशासन अलर्ट, जानें ट्रैफिक रूट और पार्किंग की व्यवस्था
Patna Mahavir Temple: राजधानी पटना में स्थित महावीर मंदिर में रामनवमी के मौके पर लाखों की संख्या में भीड़ जुटती है. इसको लेकर पटना पुलिस खास तैयारी करती है.
पटना: रामनवमी (Ram Navami 2023) को लेकर राजधानी पटना के वीर कुंवर सिंह पार्क में बुधवार को विधि-व्यवस्था संधारण हेतु प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारियों तथा पुलिस पदाधिकारियों की संयुक्त ब्रीफिंग की गई. डीएम और एसएसपी द्वारा महावीर मंदिर (Patna Mahavir Mandir) के साथ-साथ आसपास निरीक्षण भी किया गया. डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि एक अनुमान के अनुसार लगभग चार से पांच लाख लोग पटना जंक्शन स्थित महावीर मंदिर में दर्शन के लिए आते हैं. आज रात दस बजे से ही दर्शनार्थियों का आना शुरू हो जाता है. कल शाम में डाकबंगला चौराहा पर शोभा यात्रा में भी काफी अधिक संख्या में लोग आयेंगे. इसको संबंध में उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया. वहीं, इस दौरान उन्होंने महावीर मंदिर में दर्शन के लिए ट्रैफिक व्यवस्था (Patna Traffic)और पार्किंग की भी जानकारी दी.
351 स्थानों पर दण्डाधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया
वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने कहा है कि रामनवमी एवं चैती दुर्गापूजा के अवसर पर विधि-व्यवस्था संधारण प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है. सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी संयुक्त जिलादेश में वर्णित निर्देशों का अनुपालन करें. सार्वजनिक स्थलों पर भीड़ नियंत्रण के सभी उपायों को ध्यान में रखकर प्रतिनियुक्ति की गई है. विधि-व्यवस्था संधारण हेतु जिला स्तर से सभी अनुमंडलों में दण्डाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है. लगभग 351 स्थानों पर 587 से अधिक दण्डाधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है. इनके साथ पुलिस पदाधिकारियों को भी तैनात किया गया है.
सोशल मीडिया पर होगी कड़ी निगरानी
डीएम डॉ. सिंह और एसएसपी ने कहा कि पुलिस पदाधिकारी सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रखेंगे तथा अफवाहों का त्वरित खंडन करेंगे. पूजा पंडालों तथा जुलूस में गतिविधियों पर सीसीटीवी एवं वीडियोग्राफी के माध्यम से नजर रखी जाएगी. किसी भी तरह का आपत्तिजनक गाना, कार्टून और झांकी का प्रदर्शन प्रतिबंधित है. वहीं, ट्रैफिक रूट को लेकर उन्होंने कहा कि पटना जंक्शन स्थित महावीर मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के सुव्यवस्थित प्रवेश, गतिशीलता एवं निकास के लिए विशेष प्रबंध किया गया है. महावीर मंदिर से श्रद्धालुओं की पंक्ति जीपीओ गोलम्बर से होते हुए वीर कुंवर सिंह पार्क के अंदर तक रहेगी. वीर कुंवर सिंह पार्क में श्रद्धालुओं का प्रवेश आर ब्लॉक की ओर स्थित पार्क के द्वार से होगा एवं निकास पार्क के पूर्वी-दक्षिणी द्वार से पंक्ति के रूप में होगा.
महावीर मंदिर के पास ये रहेगा यातायात प्रबंधन
डीएम डॉ. सिंह एवं एसएसपी मिश्रा ने कहा कि पुलिस अधीक्षक, यातायात द्वारा ट्रैफिक प्लान के अनुसार यातायात प्रबंधन सुनिश्चित किया जाएगा. पटना जंक्शन महावीर मंदिर के नजदीक श्रद्धालुओं की सुविधा के दृष्टिकोण से वाहनों के पार्किंग हेतु पार्किंग स्थल के रूप में चिन्हित किया गया है. पुलिस अधीक्षक, यातायात इन स्थलों पर वाहन पार्किंग हेतु पर्याप्त संख्या में यातायात पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति किया जाएगा ताकि वाहन सुगमतापूर्वक चिन्हित स्थलों पर पार्क हो सके और यत्र-तत्र पार्किंग नहीं हो.
1. प्रसाद लेकर महावीर मंदिर जाने वाले दर्शनार्थी वीर कुंवर सिंह पार्क के पश्चिमी गेट (आर ब्लॉक के निकट) से प्रवेश कर कतारबद्ध तरीके से वीर कुंवर सिंह पार्क, जीपीओ गोलम्बर होते हुए महावीर मंदिर तक जायेंगे एवं दर्शनोपरान्त डाकबंगला रोड की तरफ से निकलेंगे.
2. प्रसाद लेकर जाने वाले दर्शनार्थियों के वाहनों की पार्किंग व्यवस्था वीरचन्द पटेल पथ स्थित मिलर हाई स्कूल, पटना के मैदान एवं पथ परिवहन निगम कार्यालय के परिसर में होगा.
3. बिना प्रसाद लेकर आने वाले वैसे श्रद्धालु जो मात्र दर्शन करने के लिए आते हैं उनके वाहन बुद्धा स्मृति पार्क स्थित मल्टी लेवल पार्किंग में होगा.
4. बुद्ध मार्ग होकर दर्शनार्थियों की क़तार में लगने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
प्रतिमा विसर्जन 31 मार्च को किया जाएगा
बता दें कि राज्य में रामनवमी पर्व दिनांक 30 मार्च को मनाया जाएगा. चैती दुर्गापूजा 22 मार्च से प्रारंभ हुआ है जो 31 मार्च तक मनाया जाएगा. चैती दुर्गापूजा प्रतिमा विसर्जन 31 मार्च को किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Bihar Politics: 'मेरी शुरू से आदत है...', राहुल गांधी की लोकसभा से सदस्यता रद्द किए जाने पर बोले CM नीतीश