पटना: बिहार के सासाराम और नालंदा में हुई हिंसक घटना पूरे देश के सुर्खियों में है. इस मामले को लेकर एडीजी मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार (Jitendra Singh Gangwar) ने सोमवार को जानकारी दी. उन्होंने बताया कि नालंदा और सासाराम में शांतिपूर्ण स्थिति है. पर्याप्त सुरक्षा बल कैंप कर रहे हैं. अभी तक नालंदा में 15 प्राथमिकी हुई है.130 की गिरफ्तारी हुई है. वहीं, सासाराम में दो एसएसबी और एक रैफ की कंपनी कैंप कर रही है. रोहतास में अब तक 43 की गिरफ्तारी हुई है. आज सुबह पांच बजे सासाराम में विस्फोट की खबर आई. किसी घर के बाहर पटाखा फोड़ा गया, इस मामले की सत्यता की जांच की गई. 


चार अप्रैल तक दोनो जगह इंटरनेट बंद- एडीजी 


एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि चार अप्रैल तक दोनो जगह इंटरनेट बंद की गई है. रोहतास में चार बजे तक और नालंदा में नौ बजे तक बंद की गई है. सासाराम में दो एसएसबी और एक रैफ की कंपनी कैंप कर रही है. 31मार्च को नालंदा के लहरी थाना अंतर्गत घटना हुई. घटना का कारण आपराधिक नियत की वजह लग रहा है. हिंसक घटना के बाद पलायन मामले पर एडीजी ने कहा कि सबका बयान हम ले रहे हैं. पलायन की जांच की जा रही है. कोई बात सामने नही आई है.


नालंदा में अब स्थिति समान्य- डीएम शशांक शुभंकर




वहीं, इस मामले को लेकर नालंदा के डीएम शशांक शुभंकर ने बताया कि बिहार शरीफ शहर की स्थिति सामान्य है, कोई बड़ी घटना नहीं हुई है. सभी दुकाने धीरे-धीरे खुल रही है. लोग भी बाहर निकल रहे हैं. हम 144 के बोर्डर पर सुरक्षा कड़ी करके रखी है. जरूरत पर बाहर निकलने वालों को रोका नहीं जा रहा है. संवाद के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है.