पटना: बिहार रामनवमी (Ram Navami) जुलूस के दौरान हुई हिंसक घटना को लेकर विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ. इस मुद्दे को लेकर सरकार और विपक्ष आमने-सामने है. दोनों एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. बीजेपी (BJP) विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल (Haribhushan Thakur Bachol) ने इसकी जांत एनआईए से मांग की है. इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया है कि बाहरी आतंकवादियों ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर हिंसा भड़काई है. वहीं, सीपीआई एमएल विधायक मनोज मंजिल ने बजरंग दल और वीएचपी पर आरोप लगाया है. बीजेपी की मांग पर आरजेडी के मुख्य प्रवक्ता भाई वीरेंद्र ने कहा कि एनआईए से जांच नहीं कराई जाएगी.


बीजेपी और महागठबंधन आमने-सामने


बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि बाहरी आतंकवादियों ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर हिंसा भड़काई है. बिहार सरकार यह हिंसा कराई है. राम भक्तों को रामनवमी के जुलूस के दौरान टारगेट किया गया है. घटना में शामिल लोगों का एनकाउंटर किया जाना चाहिए. उपद्रवियों के घरों पर बुलडोजर चले. वहीं, इस मामले को लेकर सीपीआई एमएल विधायक मनोज मंजिल ने कहा कि बजरंग दल, वीएचपी और बिहार शरीफ के स्थानीय बीजेपी विधायक ने बिहार शरीफ में हिंसा भड़काई है. क्या अमित शाह इन लोगों को उल्टा लटकाएंगे? सत्ता से बाहर होने के बाद से बीजेपी बिहार में बौखलाई हुई है, इसलिए ये सब करा रही है.


बीजेपी ही दंगा कराई है- भाई वीरेंद्र 


वहीं, इस मामले को लेकर आरजेडी के मुख्य प्रवक्ता और विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि एनआईए जांच नहीं होगी. बीजेपी की मांग नहीं मानी जाएगी. बिहार सरकार कार्रवाई कर रही है. शांति बहाल हो रही है. बीजेपी ही सासाराम और बिहार शरीफ में हिंसा कराई है, जिससे अपने आका को खुश कर सके जो रविवार को बिहार आए थे. वीएचपी, आरएसएस और बीजेपी ने  बिहार में दंगा कराई है. वीएचपी, आरएसएस और बीजेपी पर बैन लगाया जाए. एक महीना पहले से ये लोग दंगा की प्लानिंग कर रहे थे. दंगा पीड़ितों को 10 लाख मुआवजा मिले. दंगा में बिहार शरीफ के स्थानीय विधायक जो बीजेपी के है, उनकी भूमिका की जांच की होनी चाहिए.


ये भी पढ़ें: Nalanda Violence: मुसलमान सारथी के रथ पर सवार थे भगवान राम, हिंसा और नफरत के बीच ये खबर सोचने पर कर देगी मजबूर