कटिहार- राम मंदिर निर्माण: आठ साल की आराध्या ने दान की अपनी पैसों से भरी गुल्लक
आराध्या ने कहा कि अयोध्या में जो राम जी का मंदिर बन रहा है उसके लिए यह पैसे लाई हूं, मैं चाहती हूं कि मैंने जो पैसे जमा किए हैं वह मंदिर बनने में लगे.
कटिहार: कटिहार शहर का राम-मंदिर जिसे यज्ञशाला मंदिर भी कहते हैं. अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण के लिए देश-दुनिया के साथ साथ कटिहार के इस मंदिर में भी स्वेछा से अंशदान का कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इसी क्रम में यज्ञशाला मंदिर के प्रांगण में आज एक 8 साल की नन्ही बच्ची आराध्या अपने दोनों हाथों में अपना गुल्लक पकड़ पहुंच गई.
मंदिर में भगवान राम के प्रतिमा के समक्ष दंडवत प्रणाम कर आराध्या ने अपना पैसों से भरा गुल्लक श्री राम मंदिर निर्माण कमिटी के हाथों सौंप दिया. नन्ही आराध्या ने इस दौरान बताया कि अपने माता - पिता से श्री राम मंदिर निर्माण होने की चर्चा अक्सर घर में सुना करती थी और मंदिर निर्माण कार्य में खुद के जमा पैसे को दान देने के लिए उत्सुक थी, इसलिए वो पैसे से भरा अपना गुल्लक निर्माण कमिटी को जमा कर दी.
नन्ही आराध्या के द्वारा पैसों से भरा गुल्लक मंदिर निर्माण कमिटी के हाथ में सौपने के बाद कमिटी सदस्यों ने आराध्या को भगवा वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया. इस दौरान आराध्या ने कहा कि अयोध्या में जो राम जी का मंदिर बन रहा है उसके लिए यह पैसे लाई हूं, मैं चाहती हूं कि मैंने जो पैसे जमा किए हैं वह मंदिर बनने में लगे.
आराध्या की माँ स्वाति जायसवाल ने बताया कि मेरे पति श्री राम जी के भक्त हैं और वह संघ से भी जुड़े हुए हैं और श्री राम मंदिर के निर्माण के कार्य में कोष की दायित्व में भी हैं, हमारे घर में श्री राम मंदिर के निर्माण के लिए हमेशा चर्चा होती है. इस चर्चा को मेरी बेटी बड़े गौर से सुनती थी. जिस दिन इस अभियान की शुरुआत होने वाली थी.मेरी बेटी ने कहा पापा मैं भी चलूंगी..मैंने जो गुल्लक में पैसे जमा किए हैं वह श्री राम मंदिर के निर्माण के लिए ही किए हैं.यह सुनकर हमें बहुत खुशी हुई.