पटनाः लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) के संस्थापक रामविलास पासवान की पांच जुलाई को यानी आज जयंती है. इसको लेकर उनके बेटे और सांसद चिराग पासवान ने अपने पिता की एक पुरानी तस्वीर को ट्विटर पर शेयर कर उन्हें याद किया है. तस्वीर में रामविलास पासवान केक भी काट रहे हैं. इस तस्वीर में रामविलास पासवान की पत्नी भी उनके साथ हैं.
आप ही का बेटा हूं, हार नहीं मानूंगाः चिराग
चिराग पासवान ने ट्वीट कर लिखा, “हैप्पी बर्थडे पापा जी, आपकी बहुत याद आती है. मैं आप को दिए वादे को पूरा करने की पूरी कोशिश कर रहा हूं. आप जहां कहीं भी हैं मुझे इस कठिन परिस्तिथि में लड़ते देख आप भी दुखी होंगे. आप ही का बेटा हूं, हार नहीं मानूंगा. मैं जानता हूं आपका आशीर्वाद हमेशा मेरे साथ हैं. लव यू पापा जी.”
हाजीपुर से चिराग शुरू कर रहे आशीर्वाद यात्रा
एलजेपी के सांसद चिराग पासवान अपने पिता और पार्टी के संस्थापक रामविलास पासवान की जयंती पर आज बिहार के हाजीपुर से ‘आशीर्वाद यात्रा’ शुरू कर रहे हैं. चिराग के नेतृत्व वाले खेमा ने अपने चाचा पशुपति कुमार पारस के नेतृत्व वाले प्रतिद्वंद्वी समूह से जारी लड़ाई के बीच सड़क पर उतर रहे हैं.
चिराग ने कहा कि हाजीपुर से यात्रा शुरू करने का यह महत्वपूर्ण फैसला फैसला इसलिए लिया गया है क्योंकि रामविलास पासवान कई बार यहां से लोकसभा के लिए चुने गए और अब सदन में इस सीट का प्रतिनिधित्व पशुपति पारस कर रहे हैं. चिराग ने कहा कि हाजीपुर उनके पिता की कर्मभूमि थी. यह यात्रा बिहार के प्रत्येक जिले से होकर गुजरेगी और इसके बाद पार्टी की राष्ट्रीय परिषद आयोजित होगी और पटना में एक जनसभा की जाएगी. यात्रा करीब दो महीने में संपन्न होगी.
यह भी पढ़ें-
RJD Foundation Day: राजद के स्थापना दिवस पर आज लालू होंगे रूबरू, तेजस्वी यादव ने की खास अपील
Ram Vilas Paswan Jayanti: चिराग पासवान आज हाजीपुर से शुरू करेंगे ‘आशीर्वाद यात्रा’, पटना में जनसभा