पटनाः लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) के सांसद चिराग पासवान अपने पिता और पार्टी के संस्थापक रामविलास पासवान की जयंती पर आज बिहार के हाजीपुर से ‘आशीर्वाद यात्रा’ शुरू कर रहे हैं. चिराग के नेतृत्व वाले खेमा ने अपने चाचा पशुपति कुमार पारस के नेतृत्व वाले प्रतिद्वंद्वी समूह से जारी लड़ाई के बीच सड़क पर उतर रहे हैं.
चिराग ने कहा कि हाजीपुर से यात्रा शुरू करने का यह महत्वपूर्ण फैसला इसलिए लिया गया है क्योंकि रामविलास पासवान कई बार यहां से लोकसभा के लिए चुने गए और अब सदन में इस सीट का प्रतिनिधित्व पशुपति पारस कर रहे हैं. चिराग ने कहा कि हाजीपुर उनके पिता की कर्मभूमि थी. यह यात्रा बिहार के प्रत्येक जिले से होकर गुजरेगी और इसके बाद पार्टी की राष्ट्रीय परिषद आयोजित होगी और पटना में एक जनसभा की जाएगी. यात्रा करीब दो महीने में संपन्न होगी.
चिराग पासवान के आज के कार्यक्रम को देखें एक नजर में
- चिराग सुबह 9 बजे दिल्ली स्थित अपने घर 12-जनपथ से ‘आशीर्वाद यात्रा’ पर निकलेंगे.
- सुबह 11 बजे दिल्ली एयरपोर्ट से निकलेंगे और दोपहर 12.30 बजे तक पटना पहुंचेंगे.
- दोपहर 1.10 बजे पटना हाईकोर्ट में बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे.
- दोपहर 2.20 बजे वैशाली जिले के हाजीपुर में राजा शैलेश नगर में वीर शिरोमणि बाबा चौहरमल की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे.
- दोपहर 2.50 बजे हाजीपुर के सुल्तानपुर गांव में रामविलास पासवान की जयंती समारोह में शामिल होंगे और आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत करेंगे. सुल्तानपुर वो जगह है जहां 1977 में हाजीपुर लोकसभा चुनाव के लिए रामविलास पासवान की पहली राजनीतिक सभा हुई थी (इसके पहले वो खगड़िया से विधायक थे).
बता दें कि एलजेपी का पारस गुट भी आज पटना में प्रदेश कार्यालय में रामविलास पासवान की जयंती मनाएगा. वहीं, चिराग पासवान का गुट भी अपने तरीके से इस जयंती को मनाने वाला है. आज एलजेपी के दोनों गुट के नेता अपने-अपने तरीके से लोगों को पार्टी पर अपने दावे को लेकर अपनी बात रखते नजर आएंगे.
यह भी पढ़ें-
RJD Foundation Day: राजद के स्थापना दिवस पर आज लालू होंगे रूबरू, तेजस्वी यादव ने की खास अपील