पटनाः लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) के संस्थापक रामविलास पासवान की आज पहली जयंती है. रामविलास पासवान के निधन के बाद पार्टी में दो गुट हो चुका है. अब उनके बेटे चिराग पासवान और भाई पशुपति पारस अलग-अलग हो गए हैं. सोमवार को चिराग पासवान और पशुपति पारस ने पुरानी तस्वीरों को शेयर कर रामविलास पासवान को याद किया.
मेरे जैसे लाखों कार्यकर्ता को खल रही कमीः पशुपति
पशुपति पारस ने ट्वीट कर लिखा, “बड़े भैया, आज आपके जन्मदिन अवसर पर आपकी बहुत याद आ रही है. आपके विचारों को मैं अपनी पूरी शक्ति से आगे बढ़ाते रहूंगा. आज मेरे जैसे लाखों कार्यकर्ता आपकी कमी महसूस कर रहें हैं.”
आप ही का बेटा हूं, हार नहीं मानूंगाः चिराग पासवान
चिराग पासवान ने ट्वीट कर लिखा, “हैप्पी बर्थडे पापा जी, आपकी बहुत याद आती है. मैं आप को दिए वादे को पूरा करने की पूरी कोशिश कर रहा हूं. आप जहां कहीं भी हैं मुझे इस कठिन परिस्तिथि में लड़ते देख आप भी दुखी होंगे. आप ही का बेटा हूं, हार नहीं मानूंगा. मैं जानता हूं आपका आशीर्वाद हमेशा मेरे साथ हैं. लव यू पापा जी.”
बता दें कि आज ही हाजीपुर से सांसद चिराग पासवान आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत कर रहे हैं. इसके पहले चिराग ने दिल्ली में ही रामविलास पासवान की जयंती पर उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित किया. इसके बाद वह दिल्ली से पटना के लिए निकले. वहीं, दूसरी ओर पारस गुट भी अपने तरीके से रामविलास पासवान की जयंती मना रहा है. लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) में हुई टूट के बाद लगातार दोनों खेमे में पार्टी के दावेदारी को लेकर लड़ाई जारी है.
यह भी पढ़ें-
Bihar Unlock-4: नियमों के साथ खोले जाएंगे शिक्षण संस्थान, अब कई क्षेत्रों में दी गई राहत
RJD Foundation Day: तेजस्वी यादव ने पिता को बताया ‘विचार’, कहा- इसे कैद नहीं कर सकते