रामविलास पासवान का निधन, राष्ट्रपति ने जताया दुख, जानिए किसने क्या कहा
चिराग ने ट्विटर पर लिखा,'' पापा....अब आप इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन मुझे पता है आप जहां भी हैं हमेशा मेरे साथ हैं। Miss you Papa..''
नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का निधन हो गया है. उनके बेटे चिराग पासवान ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. रामविलास पासवान की मत्यु से पूरा राजनीतिक जगत शोक में है. आइए जानते हैं किसने क्या प्रतिक्रिया दी है.
चिराग पासवान ने दी जानकारी
चिराग ने ट्विटर पर लिखा,'' पापा....अब आप इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन मुझे पता है आप जहां भी हैं हमेशा मेरे साथ हैं। Miss you Papa..''
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दुख व्यक्त करते हुए कहा,'' केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के निधन से देश ने एक दूरदर्शी नेता को खो दिया है. वह संसद के सबसे सक्रिय और सबसे लंबे समय तक सेवारत सदस्यों में से थे. वह दीन-दुखियों की आवाज थे.''
प्रधानमंत्री मोदी
I am saddened beyond words. There is a void in our nation that will perhaps never be filled. Shri Ram Vilas Paswan Ji’s demise is a personal loss. I have lost a friend, valued colleague and someone who was extremely passionate to ensure every poor person leads a life of dignity. pic.twitter.com/2UUuPBjBrj
— Narendra Modi (@narendramodi) October 8, 2020
मायावती
बीएसपी सुप्रीम मायावती ने लिखा,'' केन्द्रीय मंत्री व बिहार के प्रमुख नेताओं में से एक श्री रामविलास पासवान के निधन की खबर अति-दुःखद. उनके परिवार व पार्टी के लोगों के प्रति गहरी संवेदना.''
केन्द्रीय मंत्री व बिहार के प्रमुख नेताओं में से एक श्री रामविलास पासवान के निधन की खबर अति-दुःखद। उनके परिवार व पार्टी के लोगों के प्रति गहरी संवेदना।
— Mayawati (@Mayawati) October 8, 2020
लालू प्रसाद यादव
आरजेडी प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने लिखा,'' रामबिलास भाई के असामयिक निधन का दुःखद समाचार सुन अति मर्माहत हूँ. विगत 45 वर्षों का अटूट रिश्ता और उनके संग लड़ी तमाम सामाजिक, राजनीतिक लड़ाइयाँ आँखों में तैर रही है. रामबिलास भाई, आप जल्दी चले गए. इससे ज़्यादा कुछ कहने की स्थिति में नहीं हूँ.''
प्रियंका गांधी
प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा कि रामविलास पासवान जी वर्षों से मेरी माँ के पड़ोसी रहे और उनके परिवार के साथ हमारा एक निजी रिश्ता था. उनके निधन की सूचना से बेहद दुःख हुआ है. चिराग जी और परिवार के समस्त सदस्यों को मेरी गहरी संवेदना. इस दुखद घड़ी में हम आपके साथ हैं.
राहुल गांधी
राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि रामविलास पासवान जी के असमय निधन का समाचार दुखद है. ग़रीब-दलित वर्ग ने आज अपनी एक बुलंद राजनैतिक आवाज़ खो दी. उनके परिवारजनों को मेरी संवेदनाएँ.