नालंदा: जिले के बिहारशरीफ गगन दीवान मोहल्ले में शनिवार को जेडीयू (JDU) ने भीम चौपाल का आयोजन किया था. इस आयोजन में जेडीयू के कई राजनीतिक दिग्गज पहुंचे हुए थे. वहीं, इस दौरान भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी (Ashok Chowdhary) ने एक विवादित बयान दे दिया. रमजान (Ramadan) के मौके पर सरकार द्वारा मुस्लिम कर्मियों को दी गई छूट को लेकर किए सवाल पर उन्होंने कहा कि भारत में 90 प्रतिशत मुसलमान कन्वर्टेड मुसलमान हैं. कोई मुसलमान लंदन और अमेरिका से नहीं आए हैं. ये सब दलित हैं, जो ब्राह्मणवादी व्यवस्था के तहत छुआछूत में फंस गए, तब कुछ लोग मुसलमान और कुछ बुद्धिस्ट बन गए.


भारतीय जनता पार्टी हिन्दू-मुस्लिम करती रहती है- अशोक चौधरी


अशोक चौधरी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हिन्दू-मुस्लिम करती रहती है. कुछ भी करिए तो बीजेपी हिन्दू-मुस्लिम ही करेगी. पहले मुसलमान और बुद्धिस्ट में छुआछूत नहीं था. कोई मुसलमान अफगान से नहीं आए हैं. भारत में 90 प्रतिशत मुसलमान कन्वर्टेड मुसलमान हैं. बीजेपी के लोग बेवजह हवा पानी बनाते रहते हैं. वहीं, इस आयोजन में सांसद कौशलेंद्र कुमार, विधायक डॉ. जितेंद्र, और एमएलसी रीना यादव सहित कई राजनीतिक दिग्गज पहुंचे हुए थे.


सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी किया है


बता दें कि आगामी रमजान को देखते हुए बिहार सरकार ने मुस्लिम कर्मचारियों को बड़ी राहत दी है. रमजान से पहले सरकार की ओर से राज्य सामान्य प्रशासन विभाग ने एक आदेश जारी किया है. इसमें कहा गया है कि बिहार सरकार के सभी मुस्लिम कर्मचारियों और अधिकारियों को रमजान के महीने में निर्धारित समय से एक घंटे पहले कार्यालय आने और निर्धारित समय से एक घंटे पहले कार्यालय छोड़ने की अनुमति होगी. वहीं, इस साल रमजान 23 या 24 मार्च से शुरू होने की संभावना है.


ये भी पढ़ें: Asaduddin Owaisi Bihar: ओवैसी बोले- BJP को मजबूत कर रहे नीतीश, RJD ने दौलत के दम पर खरीदे हमारे विधायक