गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में आज (गुरुवार ) माह-ए-रमजान (Ramadan 2023) के चांद का दीदार हुआ. कल से रोजा रखा जाएगा. गोपालगंज में चांद देखे जाने का एलान होते ही लोगों ने एक-दूसरे को मुबारकवाद दी. घरों से निकल कर लोग सड़कों पर आ गए. एलान होते ही लोग सहरी (Sahari) की तैयारी में जुट गए. बाजार जाकर अपनी-अपनी पसंद की खरीदारी करने लगे. वहीं, इसको लेकर मदरसा इस्लामिया के हाफिज नुरुल हक ने बताया कि शुक्रवार से पूरे एक माह तक इबादत का दौर चलेगा.
बाजारों में बढ़ी रौनक
माह-ए-रमजान को लेकर गोपालगंज के बाजारों में रौनक बढ़ गई है. बाजार में रमजान को लेकर भीड़ बढ़ गई है. लोग नान रोटी से लेकर सेवई तक की खूब खरीदारी कर रहे हैं. शहर के मौलाना ने शुक्रवार से रोजा रखने का एलान किया. इसके बाद सभी तरावीह की नमाज की तैयारी में जुट गए. घरों में कुरान की तिलावत शुरू हो गई है.
'24 मार्च को रमजान का पहला रोजा और जुमा है'
वहीं, मदरसा इस्लामिया के हाफिज नुरुल हक ने बताया कि शुक्रवार से पूरे एक माह तक इबादत का दौर चलेगा. 24 मार्च को रमजान का पहला रोजा और जुमा है. सुबह 4.29 बजे तक सेहरी का समय है, इसके बाद शाम छह बजकर 10 मिनट से इफ्तार का दौर शुरू होगा.
रोजा में इन बातों का रखें ध्यान
- रोजा में समय का विशेष ख्याल रखें.
- मस्जिदों में अजान होने से पहले पहुंच जाएं.
- अपने साथ जानमाज़ लेकर जाएं.
- मोबाइल का स्वीच ऑफ कर लें या साइलेंट कर लें.
- पूरे ध्यान के साथ नमाज पढ़ें.
- बच्चों को लेकर जा रहे हैं, तो उसे शांत रहने को कहें.
- नमाज के समाप्त होने के बाद इतमीनान से निकलें.
- आस पड़ोस और मस्जिद जाने वाले रास्ते को साफ रखें.
- पांचों वक्त की नमाज समय के साथ पूरा करें.
- फिजूल की बातें न करें और न बेवजह समय बरबाद करें.
ये भी पढ़ें: Manish Kashyap News: 24 घंटे की रिमांड समाप्त, माफी मांगने में ही मनीष ने बिता दिया वक्त, जानें अब क्या होगा