मधुबनी: रामचरितमानस और भगवान राम को लेकर टिप्पणी करने वाले बिहार के शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर (Chandrashekhar) गुरुवार (21 सितंबर) को मधुबनी के दौरे पर आए. यहां उन्होंने कहा कि मैंने भगवान के खिलाफ कुछ नहीं बोला. मुझे एक वीडियो दिखा दीजिए जिसमें मैंने भगवान के खिलाफ बोला हो. उनकी जीभ काटने वाले बयान पर कहा कि बताइए मेरी जीभ की कीमत 10 करोड़ हो गई. इस दौरान चंद्रशेखर ने मोहन भागवत का भी नाम लिया.
शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने परिसदन में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि बिहार ज्ञान की भूमि है. उन्होंने स्वीकार किया कि बिहार में शिक्षा व्यवस्था में थोड़ी दिक्कत है जिसे दूर किया जा रहा है. कहा कि हम एक लाख 78 हजार विश्वस्तरीय अच्छे शिक्षक की बहाली कर रहे हैं. आज तक शायद ऐसा कहीं नहीं हुआ. चंद्रशेखर ने पत्रकारों से कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम राम की बात तो छोड़िए आप किसी भी ईश्वर या भगवान के खिलाफ का मेरा विजुअल ला दीजिए ऐसी बात कहते हुए, ये मेरा चैलेंज है.
'...लेकिन ईश्वर बिकने के लिए नहीं होते हैं'
चंद्रशेखर ने कहा कि दिक्कत है कि इसी इलाके के बाबा नागार्जुन हैं. यह बाबा नागार्जुन की धरती है. हम उनसे बड़े नहीं हैं, उन्होंने जो कहा हम भी वही बात कह रहे हैं. ये बातें हमसे पहले दो बार मोहन भागवत भी कह चुके हैं. उनसे आप कोई सवाल क्यों नहीं करते हैं? उनका वीडियो है, अखबार में न्यूज़ है, आप सब जानते हैं. हमको कथा वाचने वाले से हमको सीखने की जरूरत नहीं है. मैं हिंदू हूं, ईश्वर का अस्तित्व है, मैं आस्तिक हूं, नास्तिक नहीं हूं, लेकिन ईश्वर बिकने के लिए नहीं होते हैं, नफरत के लिए नहीं होते हैं और संप्रदायवाद के लिए नहीं होते हैं.
मधुबनी पहुंचे शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर का परिसदन में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. कार्यकर्ताओं से बात करते हुए शिक्षा मंत्री ने संगठन की मजबूती को लेकर उनमें जोश भर दिया. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता ही किसी भी संगठन की रीढ़ होते हैं. उन्होंने कहा कि बिहार में दो-तीन माह में होने वाली करीब ढाई लाख शिक्षकों की बहाली विश्वस्तरीय कीर्तिमान होगा. माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षकों के कमी को पूरा करने के लिए कैबिनेट में अलग से लगभग 70 हजार शिक्षकों का बहाली की स्वीकृति की सहमति हुई है.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: '2024 का इंतजार क्यों? तुरंत लागू किया जा सकता था...', महिला आरक्षण बिल पर बोले CM नीतीश कुमार