Bihar Politics: रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय राज्य मंत्री रामदास आठवले ने मंगलवार (23 अप्रैल) को पटना में पत्रकारों से बातचीत में आरजेडी पर खूब हमला किया. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव बिहार के वरिष्ठ नेता हैं. विपक्ष की ओर से चिराग पासवान की मां को अपशब्द कहा गया है. ये लोग अपनी मां-बहन को गाली देने का काम कर रहे हैं.
रामदास आठवले ने कहा कि जब तेजस्वी यादव मंच से भाषण दे रहे थे तो वहां चिराग पासवान की मां को गाली देने का काम किया गया. इस तरह से गाली-गलौज करना सही नहीं है. लालू यादव के बेटे के सामने चिराग पासवान की मां को सरेआम गाली दी गई क्या वह महिलाओं का सम्मान करेंगे?
रामदास आठवले ने याद दिलाई 90 के दशक की बात
केंद्रीय राज्य मंत्री रामदास आठवले ने आगे 90 के दशक की याद दिलाई. कहा कि 90 के दशक से पहले राजनीतिक रोटी सेंकने के लिए आरजेडी के लोगों ने हत्या और भय का खेल खेला था. हिंसक घटनाएं हुआ करती थीं. अरवल और जहानाबाद के नरसंहार को कोई भूल सकता है क्या?
इस दौरान रामदास आठवले ने लालू पर भी हमला बोला. कहा कि लालू ने कांग्रेस नेता भक्तचरण दास को भकचोन्हर दास संबोधित किया था. उन्होंने आरजेडी से सवाल पूछा कि कितने दलितों को पक्का मकान और रोजी-रोटी उनके शासनकाल में दी गई थी? वह दौर था जब लोग लालटेन में जीने को विवश थे. जमुई में मतदान के दौरान बीजेपी के समर्थन में वोट कर रहे पासवान जाति के लोगों की पिटाई की गई.
'10 सालों में हुआ विकास का कार्य'
पत्रकारों से बातचीत में रामदास आठवले ने पीएम मोदी की तारीफ की. कहा कि बिहार से मेरा गहरा संबंध है क्योंकि बिहार के बहुत सारे लोग मुंबई में रहते हैं. उनकी रक्षा करना हमारा काम है. उन्होंने कहा कि एनडीए अपनी पूरी ताकत से चुनाव लड़ रहा है. नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमने 400 पार का नारा दिया है. 10 सालों में बहुत सारे विकास के कार्य हुए हैं. हमारी पार्टी बिहार में पूरी तरीके से मजबूत नहीं है, लेकिन हमने बिहार की 40 सीटों पर रिपब्लिकन पार्टी का सपोर्ट एनडीए को देने का फैसला किया है. 2019 में जिस तरह से हम लोगों ने 40 में से 39 सीट जीती थी इस बार सभी 40 सीटें जीतेंगे.
यह भी पढ़ें- Lok Sabha Elections: महाराजगंज से टिकट मिलने पर आकाश प्रसाद सिंह की पहली प्रतिक्रिया, किया ये बड़ा दावा