पटना: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के योग गुरु बाबा रामदेव (Baba Ramdev) फैन हो गए हैं. उन्होंने अपने बयान में यह भी साफ कह दिया है कि इसे पक्ष-विपक्ष के साथ जोड़कर न देखा जाए. उन्होंने अपने में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का भी जिक्र किया है. दरअसल बाबा रामदेव ने एक टीवी चैनल से बातचीत में तेजस्वी यादव की जमकर तारीफ कर दी है. अब इसकी चर्चा हो रही .
योग गुरु बाबा रामदेव ने अपने बयान में कहा है, "आज कल तेजस्वी सही योग कर रहा है. मुझे पक्ष-विपक्ष नहीं… निष्पक्ष रखना. मैं ना किसी की निंदा करने आया हूं, ना स्तुति करने आया हूं. तेजस्वी जिस तरह से बिहार में निकला है, लाखों लोग उस लड़के को सुनने आ रहे हैं. मैं तो यह चाहता हूं... प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद कहते हैं कि सत्ता पक्ष के साथ खुद विपक्ष भी मजबूत रहना चाहिए."
जनविश्वास यात्रा पर निकले हैं तेजस्वी
बता दें कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बदल जाने के बाद सीएम नीतीश कुमार एनडीए के साथ चले गए हैं. तेजस्वी यादव का कहना है कि जो काम 17 साल में नहीं हुआ है वह 17 महीनों में उन्होंने कर दिखाया है. सरकार जाने के बाद अब वह लोगों के बीच जा रहे हैं. इसके लिए उन्होंने जनविश्वास यात्रा की शुरुआत की है. मुजफ्फरपुर से यात्रा शुरू हुई है. तीन मार्च को पटना के गांधी मैदान में रैली होगी. तेजस्वी ने कहा है कि वह लोगों का विश्वास जीतने के लिए यात्रा पर निकले हैं.
...और फैन हो गए बाबा रामदेव
तेजस्वी यादव की यात्रा में काफी संख्या में समर्थक, कार्यकर्ता और लोग पहुंच रहे हैं. जो तस्वीरें सामने आ रही हैं उसमें यह सब दिख रहा है. इसी को लेकर योग गुरु बाबा रामदेव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. वह तेजस्वी यादव की यात्रा और इसमें होने वाली भीड़ को देखकर उनके फैन हो गए.
यह भी पढ़ें- बिहार की यह लोकसभा सीट JDU के खाते में गई तो कलह तय! BJP नेता के बयान से मची खलबली