Bihar by-Election 2024: बिहार उपचुनाव में रामगढ़ से अजीत सिंह होंगे RJD के प्रत्याशी! जगदानंद सिंह से है खास कनेक्शन
Ramgarh by-Election 2024: बिहार उपचुनाव में रामगढ़ विधानसभा सीट से आरजेडी ने प्रत्याशी को तय कर लिया है. आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बेटे यहां से उम्मीदवार हो सकते हैं.
Bihar by-Election 2024: बिहार उपचुनाव में आरजेडी रामगढ़ विधानसभा से अजीत कुमार सिंह को उम्मीदवार बनाने जा रही है. अजीत सिंह आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बेटे हैं. रामगढ़ आरजेडी की मजबूत पकड़ वाली सीट मानी जाती है. वहीं, इसकी जानकारी अजीत सिंह के बड़े भाई आरजेडी के सांसद सुधाकर सिंह ने रविवार को सोशल मीडिया पर 'एक्स' पर दी. हालांकि आरजेडी ने अभी तक इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की है.
सुधाकर सिंह ने एक्स पर दी जानकारी
सुधाकर सिंह ने 'एक्स' पर लिखा कि 'कल दिनांक- 21.10.2024 को रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव के लिए महागठबंधन समर्थित आरजेडी प्रत्याशी अजीत कुमार सिंह का नामांकन होने जा रहा है. नामांकन के बाद मोहनिया स्थित जगजीवन स्टेडियम में नामांकन सभा का आयोजन किया गया है. आप सभी साथियों से आग्रह है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर कार्यक्रम को सफल बनावें.'
कल दिनांक- 21.10.2024 को रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव के लिए महागठबंधन समर्थित राजद प्रत्याशी अजीत कुमार सिंह का नामांकन होने जा रहा हैं,
— Sudhakar Singh (रोज़गार जहाँ, वोट वहाँ) (@_Sudhaker_singh) October 20, 2024
नामांकन के बाद मोहनिया स्थित जगजीवन स्टेडियम में नामांकन सभा का आयोजन किया गया हैं,
आप सभी साथियों से आग्रह है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुँचकर… pic.twitter.com/t4A0ANXCUi
एनडीए के लिए रामगढ़ सीट होगी चुनौती
बता दें कि सुधाकर सिंह के सांसद बनने के बाद रामगढ़ की सीट खाली हुई थी. बक्सर संसदीय सीट के अंदर आने वाले रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र पर 1985 से इस सीट पर आरजेडी का दबदबा रहा है. हाल ही में लोकसभा चुनाव में बक्सर से सांसद सुधाकर सिंह विजयी हुए थे. इस उप चुनाव में भी सुधाकर सिंह की लोकप्रियता से निपटना एनडीए के प्रत्याशी के लिए बड़ी चुनौती होगी. इस सीट पर जीत के लिए एनडीए एड़ी चोटी का जोर लगाएगा.
ये भी पढ़ें: Bihar Politics: आरसीपी सिंह की राह बीजेपी से हुई जुदा तो जेडीयू ने दी बधाई, कहा- 'वो जिस मंशा...'