Patliputra Lok Sabha Election Result 2024: इस बार लोकसभा चुनाव में लालू परिवार से उनकी दो बेटी चुनाव लड़ी रही थीं. पाटलिपुत्र से मीसा भारती और सारण लोकसभा सीट से रोहिणी आचार्य लड़ी, लेकिन इस बार मीसा भारती कामयाब रहीं और रोहिणी आचार्य को हार का सामना करना पड़ा. मीसा भारती ने बीजेपी के प्रत्याशी रामकृपाल यादव को हराया है. हार के बाद रामकृपाल यादव ने एक्स पर पोस्ट कर लोगों का अभार जताया.


रामकृपाल यादव ने एक्स पर लोगों को दिया धन्यवाद


रामकृपाल यादव ने एक्स पर लिखा कि 'लोकतंत्र में जीत या हार से ज्यादा मायने रखता है जन-जन से मिला स्नेह और आशीर्वाद. पिछले 10 वर्षों तक आपकी सेवा में लगातार जुटा रहा और आपका स्नेह मुझे लगातार मिलता रहा. आगे भी आपका सेवक बनकर आपकी सेवा में मैं जुटा रहूंगा. मेरे सभी परिवारजनों का हृदय से आभार एवं धन्यवाद.'






तीसरी बार में मीसा भारती को मिली सफलता


बता दें कि रामकृपाल यादव 2014 के चुनाव में पहली बार बीजेपी के टिकट से पाटलिपुत्र सीट से चुनाव लड़े थे. उससे पहले वो आरजेडी में थे. उस चुनाव में उन्होंने मीसा भारती को हराया था. इसके अगले 2019 के चुनाव में भी रामकृपाल यादव ने मीसा भारती की पटखनी दी थी, लेकिन इस बार वो चुनाव हार गए. रामकृपाल यादव को इस बार 5,28,109 वोट मिले जबकि मीसा भारती तो 6,13,283 वोट मिले थे. रामकृपाल यादव 85,174 वोटों से चुनाव हार गए. वहीं, इस सीट से मीसा भारती की जीत से लालू परिवार में काफी खुशी का माहौल है. मीसा भारती को दो बार के हार के बाद पहली बार उन्हें जीत मिली है.


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Elections Result: बिहार में RJD का कहां-कहां खुला खाता? Congress किन-किन सीटों पर जीती? पढ़ें पूरी खबर