पटना: बिहार के पूर्व सीएम कर्पूरी ठाकुर (Karpoori Thakur) को भारत रत्न देने की घोषणा की गई है. इसको लेकर बिहार में उत्साहपूर्ण माहौल है. इस पर उनके बेटे और जेडीयू सांसद रामनाथ ठाकुर (Ramnath Thakur) ने मंगलवार को प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि मैं अपनी तरफ से, अपनी पार्टी और बिहार के लोगों की तरफ से केंद्र सरकार को धन्यवाद देना चाहता हूं. मैं इसे राजनीति के नजरिए से नहीं देखता. उनकी (कर्पूरी ठाकुर की) कल 100वीं जयंती है, शायद उसी को देखते हुए केंद्र सरकार ने यह फैसला लिया है.
कर्पूरी ठाकुर मिलेगा भारत रत्न
बता दें कि जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती शताब्दी की पूर्व संध्या पर केंद्र सरकार ने बड़ा ऐलान किया है. केंद्र सरकार ने जननायक को भारत रत्न देने का ऐलान कर दिया है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सादगी की मिसाल माने जाने वाले कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने की अधिसूचना जारी कर दी है. कर्पूरी ठाकुर दो-दो बार बिहार के मुख्यमंत्री रह चुके हैं.
मुख्यमंत्री ने जताई खुशी
वहीं, इसको लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि 'स्व. कर्पूरी ठाकुर जी को उनकी 100वीं जयंती पर दिया जाने वाला ये सर्वोच्च सम्मान दलितों, वंचितों और उपेक्षित तबकों के बीच सकारात्मक भाव पैदा करेगा. उन्होंने कहा कि वो हमेशा से स्व. कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने की मांग करते रहे हैं. आज दिए जाने वाले इस सम्मान से उन्हें खुशी मिली है और जेडीयू की वर्षो पुरानी मांग पूरी हुई है. बता दें कि मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित होने के बाद जननायक कर्पूरी ठाकुर की जीवन की चर्चा शुरू हो गई है. कर्पूरी ठाकुर की गिनती ऐसे नेता के रूप में की जाती है, जो मुख्यमंत्री रहते हुए अपने लिए एक मकान भी नहीं बनवा सके.
ये भी पढे़ं: Karpoori Thakur: कर्पूरी ठाकुर के लिए भारत रत्न के ऐलान पर खुश हुए CM नीतीश, मोदी सरकार को लेकर कही ये बात