पटना: पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह (Sudhakar Singh) अपने बयानों के लिए हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. उन्होंने बिहार में हुई रामनवमी (Ram Navami) जुलूस के दौरान हिंसक घटना को लेकर सोमवार को बयान दिया. उन्होंने कहा कि यह राजनीतिक प्रायोजित घटना है. आने वाले दिनों में लोकसभा के चुनाव (Lok Sabha Election 2024) होने वाला है. ऐसी घटना में राजनीतिक दल शामिल हैं. साथ ही कुछ प्रशासनिक अधिकारी भी मिले हए हैं. उनको चिन्हित कर कार्रवाई करने की आवश्यकता है.


इसमें राजनीतिक दल शामिल हैं- सुधाकर सिंह


बिहार सरकार पर अमित शाह के आरोपों पर सुधाकर सिंह ने कहा कि वे किस सरकार की बात कर रहे हैं? वो तो खुद ही सरकार हैं. अमित शाह को तो कार्रवाई करनी चाहिए. इस मामले पर तो उन्हें बयान नहीं देना चाहिए. ये राजनीतिक दल को फायदा पहुंचाने वाली घटना है, अमित शाह के बयान से तो ये मालूम पड़ता है कि इस तरह की घटना में राजनीतिक दल शामिल हैं. 


'आरजेडी के बयान पर सहमत हूं'


वहीं, आरजेडी इस घटना को लेकर बीजेपी पर आरोप लगा रही है, इस पर पूर्व कृषि मंत्री ने कहा कि अगर पार्टी बोल रही है तो साक्ष्य के आधार पर बोल रही होगी. इस मामले में पार्टी के बयान से सहमत हैं. बता दें कि रामनवमी हिंसा को लेकर सोमवार को सदन में जमकर हंगामा हुआ. बीजेपी नीतीश सरकार पर आरोप लगा रही है. बीजेपी कह रही है कि अमित शाह के कार्यक्रम को रोकने के लिए ये घटना कराई गई है तो आरजेडी बीजेपी पर निशाना साध रही है. आरजेडी नेताओं ने आरोप लगाया कि बीजेपी ही सासाराम और बिहार शरीफ में हिंसा कराई है, वीएचपी, आरएसएस और बीजेपी ने बिहार में दंगा कराई है. वीएचपी, आरएसएस और बीजेपी पर बैन लगाया जाए.


ये भी पढ़ें: Nalanda Violence: मुसलमान सारथी के रथ पर सवार थे भगवान राम, हिंसा और नफरत के बीच ये खबर सोचने पर कर देगी मजबूर