पटनाः बिहार सरकार में बीजेपी के मंत्री रामसूरत राय (Ramsurat Rai) एक बार फिर चर्चा में हैं. पिछली बार विभाग में तबादलों को लेकर चर्चा हुई थी तो इस बार सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है. रामसूरत राय ने मुजफ्फरपुर जिले के औराई विधानसभा क्षेत्र में दो दिवसीय कार्यक्रम के दौरान कहा कि आज अगर आप जिंदा हैं तो नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की देन है. रामसूरत राय बीते शुक्रवार को उपस्थित नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे. अब जाकर वीडियो ये वायरल हो रहा है.
रामसूरत राय ने कहा कि दो-तीन सालों में कोरोना वायरस के कारण अर्थव्यवस्था में गड़बड़ी हुई है, फिर भी यह देश ठीक है. उन्होंने बैठक में कार्यकर्ताओं और नेताओं की ओर इशारा करते हुए कहा कि आप पाकिस्तान के लोगों से बात कर लीजिए, सब लोग टीवी में देखते हैं, लेकिन फिर भी आप भारत में सुकून से हैं जिसका नाम है नरेंद्र मोदी. आज अगर आप जिंदा हैं तो नरेंद्र मोदी की देन है. वैक्सीन का आविष्कार हुआ और लोगों को फ्री वैक्सीन दी गई.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: अमित शाह और जेपी नड्डा आए बिहार तो RJD को याद आया 'बिनोद', देखें कैसे ली चुटकी
प्रवास कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे मंत्री
बीजेपी के मंत्री ने आगे कहा कि कोरोना की पहली लहर हल्की थी, लेकिन दूसरी लहर में हर किसी के परिवार के किसी सदस्य, रिश्तेदार, दोस्त किसी ना किसी की मौत जरूर हुई है. रामसूरत राय फ्री वैक्सीन और नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए यह बात कह रहे थे. दो दिवसीय प्रवास कार्यक्रम के अवसर पर शुक्रवार को रामसूरत राय औराई विधानसभा क्षेत्र में संबोधित कर रहे थे. इस बैठक में हैदराबाद से आए बीजेपी एससी एसटी मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री एस कुमार, राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य सीताराम रवि और कपिल कुमार, संजीव कुमार के साथ औराई के सभी मंडलों के संबधित मोर्चा और कई नेताओं और कार्यकर्ता मौजूद थे.
यह भी पढ़ें- पटना में JP Nadda बोले- देश से खत्म हो जाएंगी क्षेत्रीय पार्टियां, रहेगी तो सिर्फ BJP, हमारे सामने कोई टिक नहीं सकता