Ranchi News: रांची (Ranchi) के रिम्स में भर्ती राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव (Rashtriya Janata Dal chief Lalu Prasad Yadav) के अस्पताल वार्ड (hospital ward)  में दरबार लगाने की खबरों के सोशल मीडिया (social media) पर प्रसारित होने के बाद जेल प्रशासन (Prison Administration) ने अब कड़ा रुख अपना लिया है और उनके दरबार पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है. अब सिर्फ शनिवार को लालू यादव (Lalu Prasad Yadav) की सहमति से ही उनसे मिलने की अनुमति दी जाएगी.


तीन लोगों को दी जाएगी अनुमति
बिरसा मुंडा जेल के अधिकारियों ने नाम न प्रकाशित करने की शर्त पर बताया कि 15 फरवरी को चारा घोटाले में दोषी करार दिये जाने के बाद राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) में इलाज के लिए भर्ती लालू प्रसाद यादव लगातार अपने वार्ड में दरबार लगा रहे थे. जिसे देखते हुए उनसे मिलने वालों पर पूरी तरह से रोक लगा दी गयी है. उन्होंने बताया कि अब सिर्फ तीन लोगों को ही लालू यादव की सहमति से केवल शनिवार को ही उनसे मुलाकात करने की अनुमति दी जाएगी.


21 फरवरी को होगा अदालत में सुनवाई
इससे पहले लालू प्रसाद से लोगों के बेरोकटोक मिलने का वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित होने के बाद जेल प्रशासन और रिम्स की भारी किरकिरी हुई. चारा घोटाला मामले में लालू यादव की सजा पर विशेष सीबीआई अदालत यहां 21 फरवरी को सुनवाई करेगी. इस बीच, रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार के अधीक्षक हामिद अख्तर की ओर से शुक्रवार को बयान भी जारी किया गया कि लालू प्रसाद से मुलाकात के लिए शनिवार का दिन तय किया गया है.


यह भी पढ़ें-


Pappu Yadav Statement: पप्पू यादव के बिगड़े बोल, बिहार विधानसभा अध्यक्ष को दी 'गाली', विपक्ष को भी घेरा


Weather Update: यूपी-बिहार-राजस्थान में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, उत्तराखंड में बर्फबारी बढ़ाएगी मुसीबत, जानिए ताजा अपडेट