पटना: बिहार में कोरोना के नए संक्रमितों की संख्या में तेजी से गिरावट हो रही है. बुधवार को जहां 9,863 मरीज मिले थे वहीं गुरुवार को 7,752 नए पॉजिटिव मिले. सिर्फ पटना में 1485 संक्रमित मिले हैं. 7,752 नए संक्रमित मिलने के बाद राज्य में एक्टिव केस की संख्या 96,277 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग की मानें तो बुधवार की अपेक्षा गुरुवार को 14 हजार कम टेस्ट की रिपोर्ट प्राप्त हुई.


पटना में मिले 1,485 नए संक्रमित, कैमर में सबसे कम 23


स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पटना को यदि छोड़ दिया जाए तो अमूमन अब प्रत्येक जिले में नए संक्रमितों की संख्या में कमी आ रही है. बेगूसराय, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, औरंगाबाद, वैशाली के साथ ही गया में भी संक्रमण के मामले तेजी से कम हो रहे हैं. गुरुवार को पटना से 1,485 संक्रमित मिले हैं. कैमूर में सबसे कम 23 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं.






गु़रुवार को 11,008 लोगों ने कोरोना को हराया


प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या भी कम होने लगी है. बुधवार को एक्टिव केस 99 हजार के करीब थे, जो घटकर गुरुवार को 96,277 हो गए हैं. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में कोरोना को पराजित करने वालों की संख्या तेजी से बढ़ी है, जिसका असर एक्टिव केस पर भी दिखा है. पिछले 12 दिनों के अंदर करीब डेढ़ लाख लोगों ने कोरोना को पराजित किया है. गुरुवार को 11,008 लोगों ने कोरोना को हराया. राज्य में वर्तमान में स्वास्थ्य दर 84.15 हो गई है. 


यह भी पढ़ें- 


बिहारः मुंगेर में डायन बताकर पड़ोसियों ने महिला को पीटा, अक्सर गांव के लोग करते हैं प्रताड़ित


लोजपा सांसद चिराग पासवान की तबीयत बिगड़ी, तीन दिन पहले करवाई थी कोरोना की जांच; होम आइसोलेट हुए