Bihar: अमित शाह के इस्तीफे की मांग पर उपेंद्र कुशवाहा ने कांग्रेस को घेरा, कहा- ‘बातों को तोड़...'
Bihar Politics: कांग्रेस लगातार प्रदर्शन कर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग कर रही है. इसको लेकर राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने कांग्रेस पर निशाना साधा है.
Bihar News: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की ओर से बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर पर की गई टिप्पणी के बाद अब मामला सियासी रंग ले चुका है. कांग्रेस लगातार शाह के इस्तीफे की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रही है. इसपर राष्ट्रीय लोक मोर्चा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी विपक्ष की पार्टी है और प्रदर्शन करना उनका काम है, लेकिन जो मुद्दा उन्होंने उठाया है वो कोई मुद्दा नहीं है.
उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस की कोशिश है कि वे अमित शाह की बातों को तोड़-मरोड़कर लोगों को भ्रमित कर दें, लेकिन जनता उनकी बातों में नहीं आने वाली है. चाहे जितना कांग्रेस के लोग प्रदर्शन कर लें.
#WATCH पटना: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग को लेकर विपक्ष के प्रदर्शन पर राष्ट्रीय लोक मोर्चा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा, "कांग्रेस पार्टी विपक्ष की पार्टी है और प्रदर्शन करना उनका काम है लेकिन जो मुद्दा उन्होंने उठाया है वो कोई मुद्दा… pic.twitter.com/myD3o1iM8d
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 24, 2024 [/tw]
तेजस्वी यादव पर किया था पलटवार
इससे पहले जब राजद नेता तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा पर सवाल खड़े किए थे, तब राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने उनपर पलटवार किया था. कुशवाहा ने कहा कि नीतीश कुमार की यात्रा काम की यात्रा है, इससे लोगों को लाभ मिलेगी और तेजस्वी यादव की यात्रा तो केवल राजनीतिक लाभ के लिए होती है कि किसी तरफ से जो राजनीतिक झटपटाहट कर सत्ता में आ जाएं. मुख्यमंत्री की यात्रा पर राजद के लोग इसलिए ही टिप्पणी करते हैं कि उनमें राजनीतिक झटपटाहट हैं कि किसी तरह हम सत्ता में आ जाएं.
बिहार में सड़कों पर प्रदर्शन
संसद में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की ओर से बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर पर दिए गए बयान को लेकर बिहार के कई जिलों में कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर विरोध प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने बीजेपी और अमित शाह के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कांग्रेस नेताओं का कहना है कि बीजेपी अहंकार में है और बाबा साहेब का अपमान किया है, उन्हें देश से माफी मांगनी चाहिए और अमित शाह को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए.
यह भी पढ़ें: 'बिहार चुनाव में किसकी अगुवाई में चुनाव लड़ेगा NDA? नीतीश कुमार को लेकर JDU नेताओं का बड़ा दावा