Bihar News: राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने शुक्रवार को रोहतास में मीडिया से बातचीत के दौरान राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता तेजस्वी यादव के बयान पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव और उनके परिवार का पूरा इतिहास भ्रष्टाचार से भरा हुआ है. ऐसे में तेजस्वी यादव दूसरों पर आरोप लगा रहे हैं. दरअसल, तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर 'डीके टैक्स' लेने के आरोप लगाए थे, जिसपर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि राजद के नेताओं का सिर से लेकर पांव तक भ्रष्टाचार में लिप्त होना जगजाहिर है.


RLM अध्यक्ष ने आगे कहा कि इनकी (तेजस्वी यादव) पूरी राजनीति दूसरों पर झूठे आरोप लगाने और अपनी बदनामी छुपाने पर आधारित है. कुशवाहा ने सीएम नीतीश कुमार की सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार जनता के हित में अच्छा काम कर रही है. जबकि तेजस्वी यादव जनता को बरगलाने और सत्ता हासिल करने के लिए अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं. उनका मकसद केवल सत्ता प्राप्त करना है.


राजद का इतिहास जनता के सामने है- उपेंद्र कुशवाहा


उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि बिहार के लोगों को राजद के पिछले कार्यकाल के भ्रष्टाचार और कुशासन को कभी नहीं भूलना चाहिए. उन्होंने कहा राजद का इतिहास जनता के सामने है. जिनका पूरा परिवार भ्रष्टाचार और घोटालों में लिप्त है, वे एक-दूसरे पर कीचड़ उछालने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन, जनता अब जागरूक है और सच्चाई को समझती है.


इससे पहले गुरुवार को उपेंद्र कुशवाहा ने इंडिया गठबंधन पर भी हमला बोला था. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन में जितनी भी पार्टियां हैं उनके बीच स्वार्थ के आधार पर मित्रता है. अलग-अलग पार्टियों के नेता अलग-अलग बयान देते हैं इसलिए स्वाभाविक तौर पर सिर फुटव्वल की स्थिति बन जाती है. एक तरफ लालू यादव ममता बनर्जी को इंडिया गठबंधन का नेतृत्व देने की बात कहते हैं दूसरी तरफ तेजस्वी यादव कहते हैं कि इंडिया गठबंधन है ही नहीं.


यह भी पढ़ें: 'महाराष्ट्र में लाखों वोट बाद में किए गए थे शामिल', अरविंद केजरीवाल के बयान पर तेजस्वी यादव का बड़ा दावा