Bihar Politics: 'देश में PM मोदी किसी से डरते हैं तो उसका नाम है नीतीश कुमार', मंत्री पद की शपथ लेते ही दहाड़े रत्नेश सदा
Ratnesh Sada News: रत्नेश सदा ने कहा कि केंद्र सरकार बिहार की मदद नहीं कर रही. बिहार के हक का पैसा रोक कर रखी है. गरीबों का काम पहले होगा, युवाओं को रोजगार मिलेगा.
पटना: जेडीयू विधायक रत्नेश सदा ने शुक्रवार (16 जून) को मंत्री पद की शपथ लेने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और केंद्र की सरकार पर खूब बरसे. शपथ लेने के बाद एबीपी न्यूज़ से रत्नेश सदा ने बात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि देश में पीएम मोदी (PM Modi) किसी से डरते हैं तो उसका नाम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) है. नीतीश विपक्ष को एकजुट कर देंगे.
रत्नेश सदा बोले- काम करने में रखते हैं विश्वास
जेडीयू विधायक और मंत्री पद की शपथ लेने वाले रत्नेश सदा ने बातचीत में आगे कहा कि केंद्र सरकार बिहार की मदद नहीं कर रही. बिहार के हक का पैसा रोक कर रखी है. उन्होंने कहा कि उनके विभाग के जो भी अधूरे काम हैं वो सबसे पहले उसको पूरा करेंगे. उन्होंने कहा कि गरीबों का काम पहले होगा. युवाओं को रोजगार मिलेगा. काम करने में विश्वास रखते हैं. काम करके जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे.
...तब पता चला कि मंत्री बनाया जाएगा
रत्नेश सदा ने कहा कि 13 जून को उन्हें महाराष्ट्र जाना था तभी संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी का फोन आया कि शाम तक पटना आइए. इसके तुरंत बाद सीएम नीतीश कुमार ने फोन किया कि शाम में मुख्यमंत्री आवास पहुंच जाइए. रत्नेश सदा ने कहा कि उन्हें लगा कि 23 जून को विपक्षी दलों की बैठक होनी है इसके लिए उन्हें कुछ जिम्मेदारी दी जाएगी. शाम में जब वह पटना आए तब पता चला कि उन्हें मंत्री बनाया जाएगा.
बता दें कि नीतीश मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ है. जेडीयू विधायक रत्नेश सदा मंत्री बने हैं. पूर्व सीएम जीतन राम मांझी के बेटे और हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सुमन ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद जेडीयू ने रत्नेश सदा का नाम फाइनल किया था. रत्नेश सदा मंत्री पद की शपथ लेते ही अपने तेवर में दिखे.
यह भी पढ़ें- Bihar: ...तो जीतन राम मांझी BJP को पहुंचाते अंदर की बात? CM नीतीश का बड़ा बयान- बताया क्यों कही थी विलय की बात