पटना: पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) के बेटे संतोष सुमन (Santosh Suman) के इस्तीफे के बाद एक मंत्री पद के लिए नीतीश मंत्रिमंडल (Nitish Cabinet) का शुक्रवार (16 जून) को विस्तार हुआ. सोनबरसा राज सुरक्षित सीट से जेडीयू के विधायक रत्नेश सदा (Ratnesh Sada) को मंत्री बनाया गया. राजभवन के दरबार हॉल में उन्होंने मंत्री पद की शपथ ली. राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर (Rajendra Vishwanath Arlekar) ने उन्हें पद की गोपनीयता की शपथ दिलाई.


इस मौके पर सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) भी मौजूद रहे. साथ में कई अन्य मंत्री भी उपस्थित रहे. जीतन राम मांझी के बेटे संतोष मांझी भी जेडीयू कोटे से नीतीश कैबिनेट में मंत्री बनाए गए थे. उन्हें अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण विभाग का मंत्री बनाया गया था. उनके इस्तीफे के बाद अब रत्नेश सदा को मंत्री बनाया गया है.



मंत्रियों के साथ रत्नेश सदा का परिवार भी रहा मौजूद


शुक्रवार को जब रत्नेश सदा मंत्री पद की शपथ लेने के लिए राजभवन पहुंचे तो यहां कई मंत्री पहुंचे हुए थे. रत्नेश सदा के शपथ ग्रहण समारोह में मंत्री विजय चौधरी, श्रवण कुमार, अशोक चौधरी, बिजेंद्र यादव, तेज प्रताप यादव, प्रो. चंद्रशेखर, समेत अन्य कई मंत्री मौजूद रहे. जेडीयू राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा भी मौजूद रहे. इस मौके पर रत्नेश सदा की मां, उनकी पत्नी, बेटा और बहू भी थे.


बता दें कि रत्नेश सदा 2010 में पहली बार जेडीयू कोटे से सोनबरसा राज सुरक्षित सीट से विधायक बने. सोनबरसा राज विधानसभा सुरक्षित सीट है. लगातार तीन बार जीत मिली है. रत्नेश सदा की अपनी क्षेत्र में काफी पकड़ है. वो महादलित समुदाय से आते हैं. ऐसे में यह माना जा रहा है कि संतोष मांझी जिस विभाग के मंत्री थे वही विभाग अब रत्नेश सदा संभालेंगे.


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: CM नीतीश बोले- पहले हो सकता है 2024 का चुनाव, BJP ने दे दिया कट टू कट जवाब, सुशील मोदी ने क्या कहा?