Ravan Dahan Traffic Advisory: रावण दहन को लेकर पटना के ट्रैफिक रूट में बदलाव, घर से निकलने से पहले जान लें व्यवस्था
Patna Traffic Advisory: डाकबंगला चौराहा से सभी प्रकार के वाहनों को न्यू डाकबंगला भट्टाचार्या मोड़ से राजेंद्र पथ की ओर जाने दिया जाएगा. वैकल्पिक मार्ग की भी सुविधा दी गई है.
पटना: राजधानी पटना में मंगलवार (24 अक्टूबर) की शाम गांधी मैदान (Gandhi Maidan) में रावण वध होना है. इसको लेकर पटना जिला प्रशासन (Patna District Administration) की ओर से भी पूरी तैयारी कर ली गई है. रावण दहन (Ravan Dahan) को लेकर ट्रैफिक रूट में भी बदलाव किया गया है. अगर मंगलवार को आप घर से निकल रहे हैं तो जान लें कि कहां क्या व्यवस्था है.
नीचे पढ़ें मंगलवार को पटना शहर का रूट
1. भट्टाचार्या चौराहा से उत्तर गांधी मैदान की ओर कोई भी वाहन का परिचालन नहीं होगा.
2. डाकबंगला चौराहा से जेपी गोलंबर (गांधी मैदान) तक का मार्ग मात्र विशिष्ट व्यक्तियों के आने-जाने के लिए सुरक्षित रहेगा.
3. डाकबंगला चौराहा से सभी प्रकार के वाहनों को न्यू डाकबंगला भट्टाचार्या मोड़ से राजेंद्र पथ की ओर जाने दिया जाएगा.
4. न्यू डाकबंगला से एसपी वर्मा रोड में वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा.
5. जेपी गोलंबर से चिल्ड्रेन पार्क के बीच का मार्ग सुरक्षित रहेगा. किसी भी आकस्मिकता की स्थिति में इस मार्ग से होकर तारा हॉस्पीटल अथवा पीएमसीएच व अन्य नजदीकी हॉस्पिटल पहुंचा जाएगा. इस मार्ग पर सामान्य आवागमन पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा.
6. आयुक्त कार्यालय के सामने (जेपी गंगा पथ पर गोलंबर) से गांधी मैदान की ओर वाहनों का परिचालन पूर्णत प्रतिबंधित रहेगा.
7. रामगुलाम चौक से जेपी गोलंबर की ओर वाहनों का परिचालन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा.
8. जेपी गोलंबर से डाकबंगला चौराहा तक एवं डाकबंगला चौराहा से पटना जंक्शन गोलंबर तक के मार्ग में सड़क पर किसी भी प्रकार के वाहन/ठेला/खोमचा आदि की पार्किंग नहीं होगी.
9. रामगुलाम चौक से पूरे एक्जीबिशन रोड में सड़क पर वाहन/ ठेला/खोमचा आदि की पार्किंग नहीं होगी.
10. जिलाधिकारी आवास (चिल्ड्रेन पार्क) से पुलिस लाइन तिराहा तक के मार्ग में वाहन/ठेला/ खोमचा आदि की पार्किंग नहीं रहेगी.
11. गांधी मैदान के बाहर चारों तरफ सड़क पर किसी भी प्रकार के वाहन/ठेला/खोमचा आदि की पार्किंग नहीं होगी.
12. गांधी मैदान के अंदर किसी भी प्रकार के वाहन/ठेला/खोमचा आदि का प्रवेश वर्जित रहेगा.
13. ठाकुरबाड़ी मोड़/बाकरगंज मोड़ से पश्चिम गांधी मैदान की ओर किसी भी प्रकार के वाहनों का परिचालन नहीं होगा.
14. आईएमए हॉल/ होटल पनास/ ट्वीन टावर/मौर्या होटल के सभी कटिंग से गांधी मैदान की ओर भी किसी भी प्रकार के वाहनों का आवागमन नहीं होगा.
15. अशोक राजपथ में गोविंद मित्रा रोड मोड़ से पश्चिम (कारगिल चौक की तरफ किसी भी प्रकार के वाहनों के परिचालन पर प्रतिबंध रहेगा.
16. बेली रोड से गांधी मैदान की ओर जाने वाले रिक्शा/ठेला/टेम्पो एवं अन्य धीरे चलने वाले वाहनों को आयकर गोलंबर से दाहिने वीरचंद पटेल पथ में मोड़ दिया जाएगा.
17. बुद्ध मार्ग में कोतवाली "टी" से पुलिस लाइन तिराहा तक पूरब (गांधी मैदान की ओर जाने वाले सभी मार्ग वाहनों के आवागमन के लिए बंद रहेंगे.
वैकल्पिक मार्ग का रूट जानें
1. जो वाहन पटना सिटी से अशोक राजपथ होकर गांधी मैदान/पटना जंक्शन की ओर आना चाहते हैं वो गांधी चौक से भिखना पहाड़ी मोड़ होते हुए बारी पथ, मछुआ टोली से दिनकर गोलंबर, नाला रोड, अप्सरा गोलंबर, सीडीए बिल्डिंग से पटना जंक्शन की ओर आएंगे.
2. दानापुर से गांधी मैदान की ओर जाने वाले सभी प्रकार के वाहन राजापुर पुल से दाहिने बोरिंग रोड चौराहा की ओर जाएंगे.
3. पटना जंक्शन से गांधी मैदान आने वाले सभी प्रकार के वाहन पटना जंक्शन से डाकबंगला वहां से दाहिने मुड़कर न्यू डाकबंगला रोड से मट्टाचार्या चौराहा तक जाएंगे. वहां से भट्टाचार्या मोड़ से सीडीए बिल्डिंग से गोरिया टोली होते हुए पुनः पटना जंक्शन तक जाएंगे.
4. रावण वध कार्यक्रम के लिए निर्गत पास धारक वाहन को निर्धारित पार्किंग स्थल तक आने की अनुमति होगी. ये सभी वाहन कार्यक्रम समाप्ति के उपरांत भीड़ समाप्ति/यातायात सामान्य होने के बाद ही बाहर निकलेंगे.
वाहनों की पार्किंग व्यवस्था के बारे में जानें
- एएन सिन्हा इंस्टीट्यूट परिसर में (पासधारक वाहनों के लिए).
- ज्ञान भवन के अंदर (पासधारक वाहनों के लिए).
- एसबीआई परिसर में (पासधारक वाहनों के लिए).
- जेपी गंगा पथ पर एक फ्लैंक में
- मौर्यालोक के अंदर भी गाड़ी लगा सकेंगे.
- वीरचंद पटेल पथ के सर्विस लेन में भी पार्किंग कर सकेंगे.
- हार्डिंग रोड जीपीओ से आर ब्लॉक चौराहा तक सड़क के किनारे एक लेन में दोनों फ्लैक में
यह भी पढ़ें- Ravan Dahan Time in Bihar: पटना समेत बिहार के अलग-अलग जिलों में क्या है रावण वध का समय? यहां जानें सब कुछ