Patna Marine Drive: जेपी गंगा पथ के गायघाट से कंगन घाट तक के हिस्से का सीएम नीतीश ने आज (10 जुलाई) को उद्घाटन किया. इसको लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में डिप्टी सीएम विजय सिन्हा, सम्राट चौधरी और विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव सहित कई दिग्गज मौजूद रहे. वहीं, इसको लेकर पटना साहिब से बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि बहुत अच्छा काम हुआ है, इससे सीधे दीघा पहुंच सकते हैं. यह काम जल्द पूरा होगा. जाम से मुक्ति मिलेगी. यह विकास के लिए अच्छी बात है, नीतीश कुमार का अभिनंदन.


सीएम विजय सिन्हा ने बताया बिहार के लिए उपहार


वहीं, इस उद्घाटन को लेकर डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने कहा कि ये बिहार को मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री की तरफ से सबसे बड़ा उपहार है. मरीन ड्राइव की मदद से पटना में एक जगह से दूसरी जगह जाना सुगम होगा. लोगों का समय बचेगा.






मरीन ड्राइव प्रोजेक्ट में सीएम नीतीश की है खास दिलचस्पी


बता दें कि बिहार की राजधानी पटना में गायघाट से कंगन घाट तक मरीन ड्राइव का विस्तार किया जा रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को इसके तीसरे फेज का उद्घाटन किया. वहीं, सीएम नीतीश कुमार ने पहले चरण में 24 जून, 2022 को दीघा से पीएमसीएच तक का लोकार्पण किया था. इसके बाद दूसरे चरण का लोकार्पण 14 अगस्त 2023 को पीएमसीएच से गायघाट तक किया गया.


अब तीसरे चरण के अंतर्गत गायघाट से कंगन घाट तक का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद लोकार्पण किया. इसके साथ ही मार्ग पर लोगों और वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है. अब सोनपुर और हाजीपुर की ओर आने-जाने वाले लोगों के लिए आसानी होगी.


गंगा नदी के किनारे विकसित किए जा रहे मरीन ड्राइव पथ में दीघा से गायघाट तक साढे 12 किलोमीटर सड़क पर परिचालन हो रहा है. वहीं, तीसरे चरण में गायघाट से कंगन घाट तक की बात करें तो अब इसके बीच करीब 17 किलोमीटर जेपी गंगा पथ का निर्माण पूरा हो गया है. जेपी पथ की शुरुआत सीएम नीतीश कुमार ने साल 2013 में की थी.


ये भी पढ़ें: Bihar Flood: गंडक नदी में उफान से बगहा में बिगड़े हालात, बाढ़ से लोग सड़कों पर रहने को मजबूर