BJP Reaction: BJP नेता की गिरफ्तारी पर CM नीतीश पर भड़के रविशंकर प्रसाद, कहा- एक महीने बाद कार्रवाई का क्या मतलब?
Sasaram Violence Case: सासाराम हिंसा मामले में बीजेपी के पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद की गिरफ्तारी को लेकर बीजेपी ने नीतीश सरकार को आडे़ हाथों लिया. बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने जमकर हमला बोला.
पटना: पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) ने पटना में शनिवार को प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने कई मुद्दों को लेकर मीडिया से बातचीत की. सासाराम में बीजेपी के पूर्व विधायक की गिरफ्तारी पर नीतीश सरकार (Nitish Kumar) पर उन्होंने हमला बोलते हुए कहा कि एक महीने बाद गिरफ्तारी का क्या मतलब बनता है? बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हमें फंसा रहे हैं. वहीं, डीएम जी कृष्णैया की हत्या को उन्होंने दुर्भाग्यपूर्ण बताया. बिहार सरकार ने तत्कालीन डीएम के परिजन को कुछ नहीं दिया. आंध्र प्रदेश सरकार ने मृत डीएम के परिजन को काफी कुछ दिया है.
'मन की बात' कार्यक्रम को पटना में 406 जगहों पर सुनी जाएगी- रविशंकर प्रसाद
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात का 100वां संस्करण है. मन की बात में विभिन्न मुद्दों पर प्रधानमंत्री ने चर्चाएं की हैं. मन की बात में कोई राजनीतिक बातें नहीं होती है. मन की बात कार्यक्रम के तहत कोरोना काल के दौरान काफी भावनात्मक अपील हुई थी, पीएम नरेंद्र मोदी ने देश के मनोबल को बढ़ाया था. रविवार को प्रसारण होने वाला 'मन की बात' कार्यक्रम को पटना में 406 जगहों पर सुनी जाएगी.
'पीएम पद के लिए 2024 में कोई वैकेंसी नहीं है'
वहीं, सीएम नीतीश कुमार की विपक्षी एकता मुहिम को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री ने तंज कसते हुए कहा कि देश आजाद है. हर किसी को हर जगह जाने का अधिकार है. नीतीश कुमार दौरा पर जाना चाहते हैं तो जा सकते हैं लेकिन पीएम पद के लिए 2024 में कोई वैकेंसी नहीं है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं. पीएम नरेंद्र मोदी ने जो काम किया है उस पर लोगों ने उन्हें आशीर्वाद दिया है और आगे भी मिलेगा. अब यह देश स्थायी सरकार को पसंद करता है.